IND vs BAN 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 10 दिसंबर, 2022 को चटग्राम में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है. आखिरी वनडे मैच में बीसीसीआई (BCCI) ने एक जादुई गेंदबाज को टीम में जोड़ा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) है. 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: मैच हारने के बाद भी Rohit Sharma ने रचा इतिहास, क्रिस गेल के क्लब में हुए शामिल

इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री 

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया है. आपको मालूम हो कि टीम इंडिया इस समय कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है, जिसके चलते बीसीसीआई ने ये अहम और बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया को बड़ा झटका! तीसरे वनडे में रोहित शर्मा समेत ये दिग्गज खिलाड़ी बाहर

ये तीन खिलाड़ी आखिरी वनडे से हुए हैं बाहर 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) और 26 साल के पेसर कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें कि रोहित शर्मा को हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी है. वहीं, दीपक चाहर भी दूसरे वनडे में अपनी हैमस्ट्रिंग की शिकायत की वजह से मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. इनके अलावा कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) पीठ में जकड़न से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया एक साथ तीन दौरों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रोहित की जगह इन्हें मिली टीम की कमान 

भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले में एक नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 1 टेस्ट मुकाबले, 6 वनडे मुकाबले और 1 टी20 मुकाबले में कप्तानी की है.