टीम इंडिया के सलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 4 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं और टीम से बाहर हैं. ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशान किशन और केएस भरत को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. पहला टेस्ट 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: New Zealand के खिलाफ Team India के वनडे और टी20 स्कवॉड का ऐलान, एक नाम आपको चौंका देगा

रवींद्र जडेजा की जगह टीम में पक्की नहीं है. अगर वह सीरीज शुरू होने तक फिट हो जाते हैं तो वह टीम का हिस्सा रहेंगे. जडेजा को मिलाकर स्क्वॉड में चार स्पिनर हैं. साथ ही 4 तेज गेंदबाजी विकल्प भी मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: बाबर की बादशाहत बरकरार, विराट और रोहित दोनों की रैंकिंग में सुधार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट की भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव. 

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा के साथ बाबर आजम भी खोएंगे कप्तानी! BCCI की राह पर PCB

सूर्यकुमार को हां, पृथ्वी-सरफराज को ना

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके खेल को देखते हुए बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट इस बात की वकालत कर चुके हैं कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए. आखिरकार सलेक्टर्स ने ये बात सुन ली है और सूर्यकुमार को टेस्ट में मौका दिया है. हालांकि, मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की अनदेखी से भी सवाल खड़े हुए हैं. पृथ्वी ने पिछले रणजी मैच में 379 रन की पारी खेली थी. वहीं, सरफराज पिछले दो तीन साल से घरेलू क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. 

सरफराज खान मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 

सरफराज ने मुंबई के लिए अब तक 30 मैच में 110.73 की औसत से 2436 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकीय और 9 शतकीय पारियां खेली हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रहा है. 

यह भी पढ़ेंः बाबर आजम ने वनडे में बना दिया है World Record, कोहली और SKY मिलकर भी इतना नहीं पहुंच पाए

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ODI स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

यह भी पढ़ेंः भारत ने जीता श्रीलंका के खिलाफ सीरीज, लेकिन Eden Gardens में फेल हुए तीन महारथी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान) ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार