इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (ICC) ने साल 2023 में पहला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की रैकिंग (ICC ODI Ranking) जारी किया है. इस रैकिंग में जहां बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 10 में बरकरारा है और रैकिंग में सुधार भी हुई है. वहीं, गेंदबाजी और ऑलराउंड खिलाडियों की लिस्ट में टॉप 10 में भारत के किसी खिलाड़ी ने जगह नहीं बनाई है. बल्लेबाजी की बात करें तो इसमें पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम की बादशाहत अभी भी बरकरार हैं.

य़ह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा के साथ बाबर आजम भी खोएंगे कप्तानी! BCCI की राह पर PCB

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 10 में विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 10 (Rohit Sharma ODI Ranking) में हैं. इसमें विराट कोहली 726 अंक (Virat Kohli ODI Ranking) के साथ छठे स्थान पर हैं. वहीं, रोहित शर्मा 715 अंक के साथ आठवें स्थान पर हैं. विरोट कोहली जहां रैकिंग में आठवें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा नौवें रैंक से आठवें रैंक पर पहुंच गए हैं.आपको बता दें हाल में श्रीलंका वनडे सीरीज में विराट और रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की थी इस वजह से उन्हें इसका फायदा मिला है.

यह भी पढ़ेंः भारत ने जीता श्रीलंका के खिलाफ सीरीज, लेकिन Eden Gardens में फेल हुए तीन महारथी

टॉप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें तीन पाकिस्तान के खिलाड़ी, दो साउथ अफ्रीका, दो ऑस्ट्रेलिया, दो भारत और एक इंग्लैंड के खिलाड़ी को जगह मिली है.

टॉप 10 बल्लेबाज

1. बाबर आजम- 891 अंक (पाकिस्तान)

2. रासी वैन डेर डूसन- 766 अंक (साउथ अफ्रीका)

3. इमाम-उल-हक – 764 अंक (पाकिस्तान)

4. क्विंटन डी कॉक- 759 अंक (साउथ अफ्रीका)

5. डेविड वॉर्नर- 747 अंक (ऑस्ट्रेलिया)

6. विराट कोहली- 726 अंक (भारत)

7. स्टीव स्मिथ- 719 अंक (ऑस्ट्रेलिया)

8. रोहित शर्मा- 715 अंक (भारत)

9. जॉनी बेयरस्टो- 710 अंक (इंग्लैंड)

10. फखर जमान- 695 अंक (पाकिस्तान)

यह भी पढ़ेंः बाबर आजम ने वनडे में बना दिया है World Record, कोहली और SKY मिलकर भी इतना नहीं पहुंच पाए

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के टेरेंट बोल्ट पहले नंबर पर बरकरार हैं. जबकि ऑलराउंड रैकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर बने हैं.गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैकिंग में टॉप 10 में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.