भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है. वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. टीम इडिया ने श्रीलंका को लगातार दूसरे मैच में मात दे दी. भारत ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया और सीरीज को अपने नाम कर लिया. साल 2023 में टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे सीरीज जीत लिया है. लेकिन ईडन गार्डेंस (Eden Gardens) में तीन महारथी फेल होते दिखे.

यह भी पढ़ेंः पृथ्वी शॉ 379 रन बनाकर आउट हुए, जानें रणजी ट्रॉफी में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर कितना है?

दरअसल, श्रीलंका के द्वारा दिये गए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ऐसी रही कि लगा था मैच हाथ से निकल जाएगा. क्योंकि, पिछले मैच में रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने जो धमाकेदार शुरुआत दी थी. वह दोनों ओपनर आज ईडेन गार्डेंस में फेल हो गए. यही नहीं, इसके बाद आए विराट कोहली जो पिछले मैच में शतक जड़ा था और कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे. वह महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ेंः बाबर आजम ने वनडे में बना दिया है World Record, कोहली और SKY मिलकर भी इतना नहीं पहुंच पाए

हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने पारी को संभाल ली. श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन केएल राहुल ने 64 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम इंडिया को मैच के साथ सीरीज जीताने में अहम रोल निभाई. वहीं, हार्दिक पांड्या 36 रन की पारी खेली. इसके बाद अक्षर पटेल ने 21 रन और कुलदीप यादव ने 10 रन की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः Kuldeep Yadav Family, Net Worth: कुलदीप यादव है करोड़ों के मालिक, जानें परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं

आपको बता दें, दूसरे वनडे में कुलदीप यादव को मौका दिया गया था. जो उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. कुलदीप यादव ने मैच में तीन विकेट लिये. इसके अलावा सिराज ने भी 3 विकेट लेकर खूब वाह वाही लूटी. उमरान ने दो और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाये.