पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के ऊपर मुसीबतों पहाड़ टूट सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) बाबर की छुट्टी करने की तैयारी में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि घर में हुई दुर्दशा के चलते ये बड़ा कदम उठाया जा सकता है. बता दें कि ये फैसला पीसीबी (PCB) की समीक्षा बैठक के बाद लिया जा सकता है. अगर हम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल मैच की कप्तानी उनसे छीनी जा सकती है. हालांकि बीसीसीआई द्वारा अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया.

यह भी पढ़ेंः भारत ने जीता श्रीलंका के खिलाफ सीरीज, लेकिन Eden Gardens में फेल हुए तीन महारथी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2022 से अब तक कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 1 ही मैच में जीत हासिल हुई. वहीं 4 मैच ड्रॉ कराने में कामयाबी मिली. इसके अलावा 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः बाबर आजम ने वनडे में बना दिया है World Record, कोहली और SKY मिलकर भी इतना नहीं पहुंच पाए

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा 

बाबर आजम की कप्तानी इसीलिए भी खतरे में है क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार अपने घर में व्हाइट वॉश से हारी. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम के साथ घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. दोनों मुकाबले में पाकिस्तान हार के बिल्कुल पास थी, लेकिन किसी तरह से वो मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाबी रही.

यह भी पढ़ेंः पृथ्वी शॉ 379 रन बनाकर आउट हुए, जानें रणजी ट्रॉफी में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर कितना है?

आपको मालूम हो कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी बदलाव हुए हैं. रमीज राजा की जगह नजम सेठी नए पीसीबी अध्यक्ष बन गए हैं. जबकि मोहम्मद वसीम की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भंग करके पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी को नया चीफ सेलेक्टर बनाकर नई समिति का गठन किया गया. ऐसे में नए पीसीबी मैनेजमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों और कोचों को ये संकेत दे दिए हैं कि यदि ऐसा ही खराब प्रदर्शन चलता रहा, तो इस पर समीक्षा की जाएगी. ऐसा भी कहा जा है कि पाकिस्तान में स्प्लिट कप्तानी का फॉर्मूला लाया जा सकता है.