Team India Squad For New Zealand Series: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीज वनडे और टी20 सीरीज खेला जाना है. न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. इसके लिए BCCI ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. वनडे सीरीज की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास होगी. वहीं, टी20 सीरीज की कमान एक बार फिर हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है. टी20 सीरीज के लिए जहां रोहित र्शमा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. वहीं, टी20 स्कवॉड में एक ऐसा नाम जुड़ा है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: बाबर की बादशाहत बरकरार, विराट और रोहित दोनों की रैंकिंग में सुधार

दरअसल, टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ का नाम शामिल किया गया है. जी हां पृथ्वी शॉ जो हाल ही में रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाकर 379 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था. अब उन्हें भारतीय टीम में चांस दिया गया है. हालांकि, उन्हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन टी20 सीरीज में उन्हें शामिल किया गया है. यानी रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम अब पृथ्वी शॉ को मिल गया है.

वहीं, वनडे टीम की बात करें तो इसमें अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली है जबकि टी20 में उन्हें शामिल किया गया है. वनडे में अर्शदीप के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा उमरान मलिक, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा के साथ बाबर आजम भी खोएंगे कप्तानी! BCCI की राह पर PCB

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान) शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्कवॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान) ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैच शेड्यूल

पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर

तीसरा वनडे- 24 जनवरी, इंदौर

भारत और न्यूजीलैंड टी20 मैच शेड्यूल

पहला टी20- 27 जनवरी, रांची

दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ

तीसरा टी20 – 1 फरवरी, अहमदाबाद