Ind vs Aus: मोहाली (Mohali) के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम (IS Bindra Cricket Stadium) में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमना-सामना हुआ. ऑस्ट्रेलियाई (Australia) कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत को दो शुरुआती झटके लगे जिसमे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सस्ते में आउट हो गए. हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने एक अर्धशतकीय साझेदारी की.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 3.2 ओवर में खत्म हुआ इंटरनेशनल मुकाबला, देखें इस T20I मैच का हाल

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना जलवा बिखरा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लंबे लंबे छक्के लगाए. पांड्या की दूसरी छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन वे नहीं रुके. भारतीय बल्लेबाज जहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहें थें, वहीं ऑस्ट्रेलिया के फील्डर भी रनों के गति को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन पड़ा है किसपर भारी? देखें हेड टू हेड स्टैट्स

इसी दौरान, ग्लेन मैक्सवेल ने लॉन्ग-ऑन बाउंड्री के पास अपनी फील्डिंग का नमूना दिखते हुए एक निश्चित छक्का बचाया. 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने नाथन एलिस की गेंद पर शॉट लगाया.

यह भी पढ़ें: Most international runs: राहुल द्रविड़ को पछाड़ विराट कोहली रचेंगे इतिहास, बस इतने रन दूर

गेंद बॉउंड्री लाइन के ऊपर से जाती दिख रही थी लेकिन मैक्सवेल ने कूदते हुए गेंद पर हाथ लगा दिया. जैसे ही मैक्सवेल बॉउंड्री लाइन के अंदर जाते उतने में उन्होंने कूद कर बॉल को हवा में बॉउंड्री लाइन के बाहर फेक दिया और छक्का जाने से बचा लिया. मैक्सवेल ने अपने प्रयास से टीम के लिए पांच रन बचाए.