Kenya vs Cameroon T20: दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हालही में क्रिकेट जगत में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. दरअसल अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन कप में 19 सितंबर को केन्या और कैमरून (Kenya vs Cameroon) के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में केन्या ने महज 3.2 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली. आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैचों में महज चार बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने 100 या इससे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज कर ली हो.

यह भी पढ़ें: क्या विराट तोड़ पाएंगे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड? पॉन्टिंग का बड़ा दावा

जी हां, दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला इस मैच में कुछ ऐसा ही देखने मिला है. इस मैच में कैमरून की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 48 रनों पर ऑलआउट हो गई. जबकि इसके जवाब में उतरी केन्या की टीम ने सिर्फ 3.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत हासिल कर डाली. इस दिलचस्प मैच में केन्या ने महज एक विकेट खोकर 50 रन बनाए और मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. केन्या के यश तलाती और शेम एनगोचे ने तीन-तीन विकेट पर कब्जा किया. जबकि रूषभ पटेल ने 14 रनों की पारी खेली और सुखदीप सिंह 26 और नेहेमियाह ओबियांबो 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन पड़ा है किसपर भारी? देखें हेड टू हेड स्टैट्स

इंटरनेशनल टी20 मुकाबले में यह महज चौथा ऐसा मौका था, जब किसी विरोधी टीम ने 20 ओवर के मैच में 100 या इससे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया हो. ऐसे मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के नाम दर्ज है. जब ऑस्ट्रिया ने 2019 में टर्की के खिलाफ 2.4 ओवर (16 गेंद) में ही जीत हासिल कर ली थी. वहीं अगर दूसरे स्थान की बात करें, तो उस पर ओमान का नाम दर्ज है, जिसने फिलीपीन्स के खिलाफ 2.5 ओवर (17) गेंद में ही 37 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था और वहीं, तीसरे नंबर पर लक्जमबर्ग है, जिसने टर्की के खिलाफ 3.1 ओवर (19 गेंद) में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था.