भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा ने विराट को टीम का तीसरा ओपनर बताया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेल रही बल्लेबाजी लाइन अप ही टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलेगी.

यह भी पढ़ें: BCCI का अपडेट- मोहम्मद शमी के साथ ये खिलाड़ी भी हुआ टीम से OUT, उमेश यादव IN

रोहित शर्मा ने मोहाली में रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा, “आपके पास विकल्प उपलब्ध होना हमेशा अच्छा रहता है, खासकर अगर आप टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में जा रहे हैं. तो आप वह लचीलापन चाहते हैं. वो हमारे लिए एक विकल्प हैं और अब जब हमने तीसरा ओपनर नहीं चुना है, तो वो जाहिर तौर पर ओपनिंग के विकल्प बन जाते हैं.” रोहित ने आगे कहा, “वो अपनी फ्रेंचाइज के लिए ओपनिंग करते हैं और उन्होंने इस पोजीशन पर बहुत अच्छा किया है. हमारे लिए वो जरूर एक विकल्प हैं.”

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को हुआ कोरोना, अब AUS के खिलाफ T20 सीरीज खेल सकता है ये दिग्गज

अभी एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग करते हुए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. ये उनकी टी20 क्रिकेट में पहली शतकीय पारी थी. इसके अलावा ये पिछले करीब तीन साल में उनके बल्ले से निकला पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी था. विराट एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले T20 के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया, विराट का VIDEO वायरल

रोहित ने कहा, “राहुल द्रविड़ से मेरी बात हुई थी और हमने फैसला किया है कि हमें कुछ मैचों में विराट के साथ ओपनिंग करनी होगी. हमने पिछले मैच में देखा और हम खुश हैं.” हालांकि रोहित शर्मा ने ये साफ किया कि विराट कोहली ऑप्शन हैं लेकिन अभी केएल राहुल ही टीम इंडिया के लिए ओपन करेंगे.

रोहित ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम प्रयोग करेंगे. केएल राहुल निश्चित रूप से हमारे सलामी बल्लेबाज हैं. भारत के लिए उनका प्रदर्शन हमेशा नजरअंदाज हो जाता है. एक या दो खराब मैच उसके पिछले रिकॉर्ड को प्रभावित नहीं करते. हम जानते हैं कि केएल ऊपरी क्रम में हमारे लिये कितनी जरूरी है.”

यह भी पढ़ें: IND v AUS T20I: लगातार मैच पर मैच जीता रहे खिलाड़ी को मिस करेंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टी20 20 सितंबर को मोहाली में खेलेगी. इसके बाद दूसरा टी20 नागपुर में 23 सितंबर को खेला जाना है. तीसरा टी20 हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

यह भी पढ़ें: वॉर्नर या स्मिथ को नहीं बनाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पूर्व दिग्गज ने बताई वजह

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.