Ind vs Aus T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 20 सितंबर से शुरू होने जा रही है. पहला मैच मोहाली (Mohali) में खेला जाना है और इसके लिए दोनों टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) 2022 को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम साबित होने वाली है. इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा मिस करने वाले हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले T20 के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया, विराट का VIDEO वायरल
रोहित को इस खिलाड़ी की कमी खलेगी
इस सीरीज में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होने जा रही है. वही युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इस पूरी सीरीज में रोहित को अर्शदीप जैसे गेंदबाज की टीम की कमी खल सकती है. अर्शदीप सिंह पिछले कुछ समय से लगातार टीम में खेल रहे हैं और रोहित के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को हुआ कोरोना, अब AUS के खिलाफ T20 सीरीज खेल सकता है ये दिग्गज
टीम इंडिया में अब तक का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. अर्शदीप ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इसलिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. 23 साल का यह युवा गेंदबाज टीम इंडिया के लिए अब तक 11 टी20 मैच खेल चुका है. इन मैचों में उन्होंने 7.39 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: T20: भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने लपके सबसे ज्यादा कैच, लेकिन बड़ा रिकॉर्ड बनाने से अभी दूर
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर,
आस्ट्रेलियन टीम: सीन एबट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जंपा.