भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज (IND vs AUS T20I) में एक बड़ा कीर्तिमान रचने के बेहद करीब हैं. वह 207 रन बनाते ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से भी 207 रन दूर हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मोहाली के ‘महाराज’ हैं विराट कोहली, T20I में यहां 154 की औसत से बनाए हैं रन

अभी विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर हैं. और भारत में वह तीसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज है. विराट कोहली ने 468 मैचों की 522 पारियों में 53.81 की औसत से 24,002 रन बनाए हैं. उनके तीनों फॉर्मेट मिलाकर 71 शतक और 124 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. जिसमें नाबाद 254 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों की फुल स्क्वॉड देखें

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अभी दुनिया के छठे और भारत के दूसरे सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 509 मैचों की 605 पारियों में राहुल द्रविड़ ने 45.41 की औसत से 24,208 रन बनाए हैं. उनके नाम 48 अर्धशतक और 146 अर्धशतकीय पारियां हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन का है.

भारत और विश्व के सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 664 मैच की 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक और 164 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन का है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच, BCCI ने शेयर की फोटो

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (Most international runs)

सचिन तेंदुलकर के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक इंटरनेशनल रन श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा (28016 रन) के हैं. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (27483 रन) हैं. चौथे नंबर पर श्रीलंका के महिला जयवर्धने (25957 रन), पांचवें पर साउथ अफ्रीका के जैक कालिस (25534 रन) हैं. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिलती है इतनी मोटी रकम, सुनकर टीम इंडिया के स्टार्स भी रह जाएंगे दंग!

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच द्रविड़ छठे नंबर पर हैं. विराट कोहली का सातवां स्थान है. वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (22358 रन) आठवें स्थान पर, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (21032 रन) नौवें स्थान पर और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चद्रपॉल (20988 रन) 10वें स्थान पर हैं.   

विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में राहुल द्रविड़ से आगे जाने का मौका होगा.