भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS T20I) के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान एक शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियों के साथ फॉर्म में वापसी की थी. टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज अहम है और एक बार फिर सभी निगाहें विराट कोहली पर होंगी. पहला टी20 मुकाबला मोहाली के आईपी बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है, जहां विराट कोहली का रिकॉर्ड गजब है.

यह भी पढ़ें: Carpe Diem का क्या मतलब होता है? विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम बायो में क्यों लिखा है

मोहाली में विराट कोहली (T20I)

विराट कोहली ने मोहाली में दो टी20 मुकाबले खेले हैं. इन दोनों ही मुकाबलों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. विराट ने 2016 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक नाबाद 72 रन की पारी खेली थी. विराट ने इस मैदान पर दो टी20 मैचों में 154 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच, BCCI ने शेयर की फोटो

मोहाली में विराट कोहली (ODI)

विराट कोहली ने मोहाली में 7 ODI मुकाबले खेले हैं. इन 7 मैचों में 51.50 की औसत से 309 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 154 रन का है. उन्होंने यहां एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है. इस तरह विराट ने मोहाली में टी20 और ODI की कुल 8 पारियों में 363 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिलती है इतनी मोटी रकम, सुनकर टीम इंडिया के स्टार्स भी रह जाएंगे दंग!

T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 59.83 की औसत से 718 रन बनाए हैं. जिसमें नाबाद 90 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20I: इस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, डिट्टो यही 11 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.