IND vs AUS 1st T20I; ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है. पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 20 सितंबर को शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. दौरे की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को मोहम्मद शमी के रूप में एक झटका लगा है. कोविड के चलते वह स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह उमेश यादव ने ली है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से टीम को मजबूती मिली है. बता दें कि भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लगभग वही टीम चुनी है, जो अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच, BCCI ने शेयर की फोटो

सिर्फ अर्शदीप सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके बावजूद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में वही प्लेइंग XI उतार सकती है, जो उसने वर्ल्ड कप के लिए सोची है. आइए देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में क्या हो सकती है प्लेइंग XI- 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिलती है इतनी मोटी रकम, सुनकर टीम इंडिया के स्टार्स भी रह जाएंगे दंग!

एक बदलाव ये हो सकता है कि ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक खेलें. हालांकि, टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी के चलते ऋषभ पंत का पलड़ा थोड़ा सा भारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन तय करेगा कि वर्ल्ड कप में भारत का कीपर कौन होगा.  

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

यह भी पढ़ें: वॉर्नर या स्मिथ को नहीं बनाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पूर्व दिग्गज ने बताई वजह

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.