इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के पहले तीन दिन अच्छी पकड़ बनाई थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन इंग्लैंड ने ऐसी वापसी की जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. इंग्लैंड ने भारत के दिये 378 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह पहली बार टेस्ट मैच की कप्तानी कर रहे थे. हालांकि, ये उनके करियर की पहली कप्तानी थी. लेकिन उनकी कप्तानी की जमकर आलोचना की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः पिछले 5 सालों से T20I में IND के सामने ENG नतमस्तक, देखें हेड टू हेड आंकड़े

भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने बुमराह को कप्तानी सौंपने पर कड़े सवाल किये. उन्होंने कहा, रणजी तो भूल जाइये, बुमराह ने तो कभी क्लब स्तर पर भी कप्तानी नहीं की है.

आपको बता दें, टेस्ट मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित हो गए थे, इस वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं बन पाए. वहीं, टेस्ट मैच की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई थी.

यह भी पढ़ेंः SLW vs INDW: भारत ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, तीसरा ODI 39 रन से जीता

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने बुमराह को कप्तानी देने के फैसले की जमकर निंदा की. मिड-डे पर बातचीत के दौरान घावरी ने कहा, ‘बुमराह ने कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की है. रणजी टीम भूल जाओ, उसने तो क्लब लेवल पर भी कप्तानी नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की जंग, अगस्त में इस दिन भिड़ेंगे

उन्होंने कहा, एक कप्तान के तौर पर दिमाग बिलकुल अगल होता है. उसे बार-बार फील्ड प्लेसमेंट के बारे में सोचना होता है. बॉलिंग चेंज और रणनीति के बारे में सोचना होता है. हालांकि, राहुल द्रविड़ ने मैच को लेकर प्लान बनाए होंगे लेकिन कप्तान के कंधे पर सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होती है. बुमराह रणनीति के हिसाब से काम नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG 1st T20I Dream11 prediction: जॉस बटलर को बनाएं कप्तान, देखें आज की ड्रीम 11 टीम

आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार मिलने के बाद हार का ठिकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा. उन्होंने कहा बल्लेबाजों ने अपना काम नहीं किया अगर बल्लेबाजी सही होती तो ये मैच हम निश्चित रूप से जीतते.