जैसा कि सभी को पता है कि आज 7 जुलाई 2022 से भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत साउथैम्पटन से होने जा रही है. इस मुकाबले की भारतीय टाइमिंग की बात
की जाए तो यह रात 10:30 बजे से शुरू होगा.
आपको बता दें कि टेस्ट मैच
में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब बात टी20 सीरीज की होने जा
रही है. अक्सर देखा गया है कि टी20 क्रिकेट में भारत का ही बोलबाला रहा है और
भारतीय टीम के आगे इंग्लैंड की टीम का रंग फीका ही रहा है. वहीं अगर पिछले पांच
सालों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इंग्लैंड भारत को हरा नहीं पाई है. लेकिन इस बार
टेस्ट में हारने के बाद हो सकता है कि इंग्लैंड टीम के दिमाग में भारत को हराकर टी20
सीरीज को जीतने का ख्याल चल रहा हो.
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ICC Test Rankings के टॉप-10 से बाहर, ऋषभ ने बचाई भारत की नाक
दोनों टीमों के बीच 7 द्विपक्षीय 20 सीरीज
भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच मुकाबला
देखने के लिए दर्शक बेताब बैठे हैं. वहीं अगर अब तक इंग्लैंड और भारतीय टीम के
बीच हुई टी20 सीरीज की बात की जाए तो कुल 7 सीरीज खेली गई हैं. जिसमें से दोनों ही
टीमों ने 3-3 सीरीजों पर फतेह हासिल की है. और दोनों ही टीमों के बीच एक सीरीज
ड्रॉ हो गई थी. वहीं पहली टी20 सीरीज के बारे में बात करें तो जनवरी 2017 में
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीती थी. इसके बाद से फिर भारतीय टीम
ने हर बार टी20 सीरीज में फतेह हासिल की है.
यह भी पढ़ेंः वेस्टइंडीज दौरे पर ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन कप्तान बने
पिछले सालों के टी20 सीरीज के मुकाबले
टी20 सीरीज के लास्ट मैच की झलक देखें तो
भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम में मार्च 2021 में आमने सामने टक्कर हुई थी. उस समय
भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से जीत लिया था. और वहीं इससे पहले
की बात करें, तो साल 2018 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को उन्हीं के घर में
घुसकर 2-1 से मात दे दी थी. वहीं अब होने वाली इस टी 20 सीरीज में दोनों ही टीमें अपनी
जीत को लेकर हूंकार भरती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल टीम की परफॉर्मेंस यह
साफ कर देगी कि कौन सी टीम टी20 सीरीज जीतने के लिए तगड़ा होमवर्क करके आई है.
यह भी पढ़ें: भारत का इंग्लैंड T20 मैच की टाइमिंग क्या है, कहां और कैसे देखें फ्री
वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हुई टी20 सीरीज
में कुल मैचों में जीत और हार की बात की जाए, तो आपको बता दें कि दोनों ही टीमों
के बीच कुल 19 मैच हुए हैं. जिसमें से 10 मैचों में भारत ने जीत हासिल की और 9 मैचों पर
इंग्लैंड का जलवा कायम रहा.