भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई को रात साढ़े 10 बजे से खेलना है. ये मुकाबला साउथैम्पटन के ‘द रोज़ बाउल’ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: SLW vs INDW: भारत ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, तीसरा ODI 39 रन से जीता

हालांकि फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा कोविड संक्रमित होने के बाद इस मुकाबले से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. वहीं, ईशान किशन उनके साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन आप लगभग तय है. लेकिन तेज गेंदबाजों को लेकर टीम मैनेजमेंट को थोड़ी माथापच्ची करनी पड़ेगी. 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह/आवेश खान/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.    

इयॉन मॉर्गन के कप्तानी छोड़ने के बाद अब जॉस बटलर इंग्लैंड की सीमित ओवर की टीम के कप्तान हैं. वह अपने करियर के बेस्ट पड़ाव पर हैं. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए बटलर और लियाम लिविंग्स्टन को जल्दी आउट करना होगा. जेसन रॉय, डेविड मलान और मोइन अली के रूप में इंग्लैंड के पास मजबूत बल्लेबाजी यूनिट है. गेंदबाजी में इंग्लैंड थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाज उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: पिछले 5 सालों से T20I में IND के सामने ENG नतमस्तक, देखें हेड टू हेड आंकड़े

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, डेविड मलान, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन/डेविड विली, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन/रीस टॉपली/टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन.  

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ICC Test Rankings के टॉप-10 से बाहर, ऋषभ ने बचाई भारत की नाक

IND vs ENG 1st T20I Dream11 Team: 

जॉस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंग्स्टन, दीपक हूडा, जेसन रॉय, ईशान किशन, रोहित शर्मा, मोईन अली (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, क्रिस जॉर्डन.