भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सालों से चली आ रही तनातनी ने दोनों देशों के लोगों को कभी एक-दूसरे से जुड़ने नहीं दिया लेकिन एक ऐसी चीज है जिसका दोनों ही तरफ के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता हैं. वह है भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले का रोमांच. क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

आपको बता दें की एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिडंत होने वाली है. अब इस मुकाबले की तारीख भी सामने आ गई है. इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका कर रहा है. पहले देश में चल रहे आर्थिक संकट के चलते एशिया कप यूएई में कराए जाने की चर्चा थी लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एशिया कप 2022 का आयोजन देश में ही कराने का फैसला किया है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर लगभग खत्म

आखिरी बार T20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान अंतिम बार पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़े थे. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. अब एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी जा सकती हैं.

यह भी पढ़े: MS धोनी की कुल संपत्ति जानकर आ जाएगा आपको बुखार, विश्वास नहीं तो खुद देखिए

21 अगस्त से खेले जाएंगे क्वालिफायर मुकाबले

इस बार एशिया कप के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाने हैं जो कि 21 अगस्त से शुरू होंगे. इसमें यूएई, ओमान, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य टीमें उतरेंगी. इन टीम्स में से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेगी. मेन ड्रॉ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही जगह बना चुके है.

यह भी पढ़े: भारत का इंग्लैंड T20 मैच की टाइमिंग क्या है, कहां और कैसे देखें फ्री

इस दिन हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा (Ashley de Silva) ने कहा कि टूर्नामेंट के मुकाबले शेड्यूल के मुताबिक ही कराए जाएंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) भी इसके लिए राजी है. जानकारी के अनुसार, एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होने की संभावना है.

यह भी पढ़े: विराट कोहली ICC Test Rankings के टॉप-10 से बाहर, ऋषभ ने बचाई भारत की नाक

यह भी पढ़े: एमएस धोनी के वो 4 रिकॉर्ड जो अमर हो गए, कभी नहीं टूट सकते

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार जीता है खिताब

2018 में हुए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार खिताब जीता था. इससे पहले 1984, 1988, 1990, 1991, 1995, 2010 और 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप जीत चुकी है. आपको बता दें कि एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है. उसके बाद श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब हासिल किया है.