जूनियर एबीडी के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने टी20 क्रिकेट में शानदार ऐतिहासिक पारी खेली है. दक्षिण अफ्रीका में चल रहे CSA टी20 चैलेंज में डेवाल्ड ब्रेविस ने महज 35 गेंदों में शतक जड़ा. उन्होंने यहां 57 गेंदों में 162 रन की पारी खेली और सभी को अपनी बल्लेबाजी हैरान कर दिया.

आज हम आपको टी20 की पांच सबसे बड़ी पारियां बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं किसके नाम है टी20 की पांच सबसे बड़ी पारी.

यह भी पढ़ें:विराट कोहली फिर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, देखें टॉप-5 की लिस्ट

1. क्रिस गेल

क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. गेल ने 2013 के आईपीएल सीजन में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ महज 66 गेंदों में 175 रन की नाबाद पारी खेली थी. गेल ने उस पारी में 17 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें:इन बल्लेबाजों ने T20 WC में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जड़ा शतक, देखें पूरी लिस्ट

2. एरोन फिंच

3 जुलाई 2018 को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान एरोन फिंच ने शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 16 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 172 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 230 रन बनाए और जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: एकमात्र टीम जिसने 2 बार T20 WC की ट्रॉफी पर किया कब्जा, नाम सुन चौंक जाएंगे!

3. हैमिल्टन मस्कादजा

हैमिल्टन मस्कादजा ने 2016 में एक घरेलू टी20 लीग में यह विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने महज 71 गेंदों में 162 रन की तूफानी पारी खेली थी. मस्कादजा ने उस पारी में 14 चौके और 11 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में दो इंडियन

4. हजरतुल्लाह जजई

अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने उस्मान गनी के साथ पहले विकेट के लिए 236 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. 23 फरवरी 2019 को खेले गए उस मैच में हजरतुल्लाह ने महज 72 गेंदों में 162 रन बनाए थे और उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 16 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें:T20 World Cup में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में कोई भारतीय नहीं

5. डेवाल्ड ब्रेविस

टी20 में सबसे ज्यादा 5वीं पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस के नाम है. डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसए टी20 चैलेंज में महज 35 गेंदों में शतक लगाया है. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के लगाए और 57 गेंदों में 162 रन बनाए.