टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू हो गया है. इस साल वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा
रहा है. टी20 फॉर्मेट हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहा है. ऐसे में आज हम
बात करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में अब तक बनाए गए शतक की. तो आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड
कप में अब तक किन बल्लेबाजों ने शतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में टूट सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-विराट से देश को ज्यादा उम्मीदें

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 117 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2007, जोहान्सबर्ग )

क्रिस गेल की 57 रनों की 117 रनों की पारी ने लोगों को 2007 विश्व कप में पहली बार गेल की पावर हिटिंग को इस तरह से देखा था. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी लाइनअप का सामना करते हुए गेल रुकने के मूड में नहीं थे. हालांकि वेस्टइंडीज यह मैच हार गया था, लेकिन इस पहले शतक ने क्रिकेट फैंस को कभी न मिटने वाली छाप छोड़ दी.

यह भी पढ़ें: एकमात्र टीम जिसने 2 बार T20 WC की ट्रॉफी पर किया कब्जा, नाम सुन चौंक जाएंगे!

2. सुरेश रैना (भारत) – 101 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2010, ग्रोस आइलेट)

बाएं हाथ के मध्यक्रम के भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2010 में 60 गेंदों में 101 रन बनाए थे. इसमें पांच छक्के शामिल थे, अन्य बल्लेबाजों ने भी रैना का साथ दिया था. रैना के मदद से, भारत ने वह मैच जीत गया था.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में दो इंडियन

3. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 100 बनाम जिम्बाब्वे (2010, प्रोविडेंस)

साल 2010 में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 64 गेंदों में 100 रन बनाए. जिम्बाब्वे ने अपने गेंदबाजी में सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन श्रीलंका के पूर्व कप्तान को शतक बनाने से नहीं रोक सके.

4. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – 123 बनाम बांग्लादेश (पल्लेकेले, 2012)

कीवी के विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 2012 के संस्करण में पल्लेकेले में बांग्लादेशी गेंदबाजों को रौंदा था. महज 58 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 123 बना दिया था जो विश्व टी20 का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में कोई भारतीय नहीं

5. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 116* बनाम श्रीलंका (2014, चैटोग्राम)

एलेक्स हेल्स ने 2014 के संस्करण में श्रीलंका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया था. 189 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इसके बावजूद हेल्स ने 64 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बन गए.

6. अहमद शहजाद (पाकिस्तान) – 111* बनाम बांग्लादेश (2014, मीरपुर)

2014 के संस्करण में, पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अकेले ही अपनी टीम को पांच विकेट पर 190 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था. उन्होंने बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 111 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-विराट भी

7. तमीम इकबाल (बैन) – 103* बनाम ओमान (2016, धर्मशाला)

बांग्लादेशी दिग्गज तमीम इकबाल ने 63 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए थे. इकबाल ने 2016 विश्व कप में ओमान के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने ओमान के बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की और ओमान 12 ओवर में नौ विकेट पर 65 रन पर सिमट गया.

8. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 100* बनाम इंग्लैंड (2016, वानखेड़े)

साल 2016 में गेल का एक और तूफान आया था. गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाकर 11 छक्के लगाए. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: मार्क वॉ ने चुने T20I के 5 बेस्ट क्रिकेटर, जसप्रीत बुमराह को दिया पहला नंबर

9. जोस बटलर (इंग्लैंड) – 101* बनाम श्रीलंका (2021, शारजाह)

2021 संस्करण यूएई में खेला गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 163 रन बनाए. जिसमें बटलर के नाबाद 101 (67 गेंदों में) ने योगदान दिया. श्रीलंका केवल 137 रनों पर सिमट गया और इंग्लैंड ने मैच जीत लिया.