साल 1974 का डेविस कप (Davis Cup 1974), डेविस कप का 63वां संस्करण था. ये पुरुषों की टेनिस (Tennis) में राष्ट्रीय टीमों के बीच सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट था. इस प्रतियोगिता में 57 टीमों, यूरोप जोन में 33, अमेरिका के जोन में 12 और पूर्वी जोन में 12 टीमों ने प्रवेश किया. बता दें कि नाइजीरिया ने टूर्नामेंट में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: ZIM vs IND 1st ODI: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, दीपक चाहर प्लेइंग XI में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने अमेरिका के इंटर जोनल फाइनल में कोलंबिया को हराया था. भारत (India) की बात करें तो उन्होंने पूर्वी क्षेत्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और इटली और सोवियत संघ क्रमश: रोमानिया और चेकोस्लोवाकिया को हराकर दो यूरोप क्षेत्रों के विजेता थे.

यह भी पढ़ें: Vinod Kambli के साथ क्या हुआ, क्यों हो गए हैं पाई-पाई को मोहताज

इसके बाद इंटर जोनल जोन में दक्षिण अफ्रीका ने इटली को मात दी और भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में सोवियत संघ को रौंदा. दक्षिण अफ्रीकी सरकार की रंगभेद नीतियों (Apartheid Policies) के विरोध के चलते भारतीय टीम (Indian Team) ने फाइनल मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने से मना कर दिया था इसलिए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को विजेता घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: धनश्री ने हटाया पति का सरनेम, युजवेंद्र चहल बोले- नई जिंदगी लोड हो रही है

डेविस कप 1974 (Davis Cup 1974) के पुरस्कार के बाद दक्षिण अफ्रीका डेविस कप जीतने वाला सिर्फ पांचवा देश बन गया था, जिसने संयुक्त राज्य अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया को टीमों के प्रभुत्व को तोड़ दिया था, जिन्होंने इससे पहले हर टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: NED vs PAK: बाबर आजम का ODI में एक और कारनामा, कोहली-रिचर्ड्स को पछाड़ा

— Fifty Two (@FiftyTwoDotIn) June 22, 2022

भारत ने डेविस कप 1974 के फाइनल मुकाबले को खेलने से मना क्यों किया था?

दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर 1974 को होने वाला था, लेकिन उस समय दक्षिण अफ्रीकी सरकार की  रंगभेद नीतियों (Apartheid Policies) के विरोध के चलते भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने से मना कर दिया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को बिना फाइनल मुकाबला खिलाए ही डेविस कप 1974 के विजेता का पुरस्कार दे दिया गया था.