कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय पहलवान गजब का खेल दिखा रहे हैं. भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवि ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसी के साथ भारत का ये कुश्ती में चौथा स्वर्ण है और इस खेल में कुल पदकों की संख्या 8 हो गई है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पहलवान पूजा गहलोत ने भारत को कुश्ती में दिलाया सातवां पदक, जीता ब्रॉन्ज मेडल

रवि कुमार दहिया का जन्म 12 दिसंबर 1997 को हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) जिले के नाहरी गांव में हुआ था. इसी क्षेत्र से कुश्ती के जाने-माने चेहरे, फोगाट बहने, योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी आते हैं. रवि दहिया के पिता का नाम राकेश दहिया है. उनके पिता एक भूमिहीन किसान थे, जो बटाई की जमीन पर खेती किया करते थे. पिता राकेश हर रोज अपने गांव से छत्रसाल स्टेडियम तक की 40 किलोमीटर की दूरी तय कर रवि तक दूध और फल पहुंचाते थे.  

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, हर्षल पटेल हुए आउट

रवि दहिया ने पूरे देश में कुश्ती के स्कूल के तौर पर पहचाने जाने वाले दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रेसलिंग की ट्रेनिंग ली है. यहां रवि दहिया ने सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा. सतपाल सिंह और वीरेंद्र कुमार रवि दहिया के कोच है.

रवि कुमार दहिया की उपलब्धियां 

1.रवि कुमार दहिया ने साल 2015 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.

2. साल 2017 में हुई सीनियर नेशनल गेम्स में रवि दहिया सेमीफाइनल में पहुंचे थे.

3. रवि दहिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: Lawn Bowls में भारतीय पुरुष टीम ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 29वां पदक

4. 2018 के बुखारेस्ट में हुए U23 रेसलिंग चैंपियनशिप में रवि कुमार ने रजत पदक हासिल किया था. 

5. 2019 में हुए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 57 वर्ग किलो की कैटेगरी में रवि कुमार दहिया ने कांस्य पदक अपने नाम किया था.

6. 2020 के नई दिल्ली में आयोजित किए गए एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप में रवि कुमार दहिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सर जैस्मिन लैंबोरिया को ब्रॉन्ज से करना पड़ेगा संतोष, सेमीफाइनल में मिली हार

7. 2020 के अमाल्टी में आयोजित किए गए एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप के 57 वर्ग किलो की कैटेगरी में रवि कुमार दहिया गोल्ड मेडल जीता.

8. साल 2021 में रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीता.

9. एशियाई चैम्पियनशिप 2022 में भारत के लिए तीन स्वर्ण पदक जीते. 

10. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता.