कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में शनिवार को बॉक्सिंग (Boxing) में भारत ने कांस्य पदक जीता. बता दें कि बॉक्सिंग में महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की जैस्मिन लैंबोरिया (Jaismine Lamboriya) को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन ने सेमीफाइनल मुकाबले में हराया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: Lawn Bowls में भारतीय पुरुष टीम ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 29वां पदक

बता दें कि जैस्मिन लैंबोरिया (Jaismine Lamboriya) का जन्म 30 अगस्त 2001 को हुआ था. उनके पिता जयवीर लैंबोरिया अनुबंध के आधार पर होमगार्ड के रूप में काम करते हैं और उनकी मां जोगिंदर कौर गृहिणी हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Cricket:गोल्ड मेडल मैच में पहुंची इंडिया, इंग्लैड को 4 रन से हराया

जैस्मिन लैंबोरिया की दो बहनें हैं. जैस्मिन को स्कूल के दौरान बॉक्सिंग में दिलचस्पी हो गई. इसके बाद उन्होंने अपने चाचा संदीप लैंबोरिया और परविंदर सिंह लैंबोरिया के अधीन मुक्केबाजी में अपनी ट्रेनिंग शुरू की. इसके बाद के उनके चाचा ने भिवानी में लैंबोरिया नाम से एक बॉक्सिंग अकादमी शुरू की.

जैस्मिन प्रशिक्षण अकादमी के पहले बैच में शामिल हो गईं और एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने मंगोलियाई मुक्केबाज को 4-1 से हराक कांस्य पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: प्रियंका गोस्वामी ने 10,000 मीटर रेस वॉक में जीता SILVER, भारत का एथलेटिक्स में तीसरा मेडल

जैस्मिन ट्रेनिंग के दौरान लड़कों के खिलाफ शुरुआत में शारीरिक तौर पर पिछड़ती थीं. लेकिन इससे उनका डिफेंस अधिक मजबूत हो गया और धीरे-धीरे उनका अटैक भी अच्छा होता गया और वो अब अकादमी के लड़कों को भी कड़ी टक्कर देने लगीं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2019 में जैस्मिन लैंबोरिया ने एशियाई चैंपियनशीप में ब्रॉन्ज जीतने वाली मनीषा मोउन को हराकर सभी को चौंका दिया. जैसमिन ने मई में हुए IBA विश्व चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में पूर्व विश्व चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिमरनजीत कौर हराया. फिर इसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वालिफिकेशन में एक बार भी सिमरनजीत को हराया.