टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) एशिया कप 2022 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, वह चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. हर्षल पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच भी नहीं खेल पाएंगे. वहीं, रिपोर्ट की मानें तो हर्षल पटेल के टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल पाएंगे या नहीं इस पर भी संशय बन गया है. टी20 वर्ल्ड कप अक्टूवर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022 Cricket: गोल्ड मेडल मैच में पहुंची इंडिया, इंग्लैड को 4 रन से हराया

एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का अभी ऐलान होना बाकी है. चोट की वजह से हर्षल पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं अब एशिया कप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. बता दें, एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होनेवाला है. वहीं, 28 अगस्त को टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होनेवाला है.

यह भी पढ़ेंः क्रिकेट में करियर बनाने की ऐसी चाहत, 9 साल बाद परिवार से मिला ये खिलाड़ी

हर्षल पटेल का टी20 वर्ल्ड कप में खेला जाना भी असंभव इसलिए कहा जा रहा है कि, जो टीम एशिया कप के लिए चुनी जाएगी. लगभग वही टीम अक्टूबर-नवंबर में होनेवाले ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. वहीं, यही टीम वर्ल्ड कप से पहले होने वाले घरेलू सीरीज खेलेगी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भिडंत होना है.

यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव का ICC T20I रैंकिंग में धमाल, हिला दी बाबर आजम की बादशाहत

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में हर्षल पटेल (Harshal Patel) टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन वह चोट के चलते एक भी मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं. टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो मैच खेल रही.