कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में शनिवार को लॉन बाउल्स (Lawn Bowls) में भारतीय पुरुष टीम को फाइनल मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा. हार के चलते भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. बता दें कि 14 एंड के बाद भारतीय टीम ये मुकाबला 18-5 से हार गई. भारत के लिए सुनील बहादुर, नवनीत सिंह, चंदन कुमार सिंह और दिनेश कुमार की जोड़ी ने गजब खेल दिखाया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: Lawn Bowls में भारतीय पुरुष टीम ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 29वां पदक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉन बाउल्स गेम में भारतीय पुरुष टीम के धांसू खिलाड़ी सुनील बहादुर, नवनीत सिंह, चंदन कुमार सिंह व दिनेश कुमार की चौकड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबला बहुत ही पास आकर जीता था. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 13-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Cricket:गोल्ड मेडल मैच में पहुंची इंडिया, इंग्लैड को 4 रन से हराया

कैसे खेला जाता है लॉन बाउल्स गेम?

सबसे पहले दो टीमों के बीच टॉस होता है और टॉस जीतने वाली टीम का खिलाड़ी जैक को रोल कर इसे दूसरे छोर के पास रोल करता है. यही जैक का टारगेट पॉइंट को जाता है. इसके अतिरिक्त अलग-अलग कलर की गेंदे होती हैं जो खिलाड़ी रोल करते हुए फेंकते हैं ताकि वह जैक के ज्यादा से ज्यादा करीब पहुंच सके. मुकाबला जीतने के लिए खिलाड़ी या टीम की कोशिश होती है कि उनकी एक या उससे अधिक गेंदे दूसरी टीम की गेंदों के मुकाबले जैक के पास जाएं.