कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दूसरे दिन भारत के खिलाड़ियों ने शानदार कामयाबी हासिल की है. मीराबाई चनू ने शनिवार (30 जुलाई) को वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बिंदियारानी देवी ने भी सिल्वर मेडल जीता. बता दें कि ये चारों कामयाबी भारत को वेटलिफ्टिंग में हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 में वेटलिफ्टर बिंदियारानी ने जीता सिल्वर मेडल, इंडिया को मिले 4 पदक

इसके बाद आज (31 जुलाई) भी भारत के पदकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में (Commonwealth Games 2022 India Schedule) 31 July) रविवार को भारतीय फैंस की नजर क्रिकेट पर सबसे अधिक होगी. टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 medal tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका, देखें भारत के मेडल

टीम इंडिया रविवार दोपहर 3.30 बजे से पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं वेटलिफ्टिंग में भी भारत के खिलाड़ी फाइनल में उतरेंगे और उनसे मेडल जीतने की पूरी उम्मीद रहेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार के लिए भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.सभी समय भारतीय समयानुसार (IST) दिए गए हैं.

क्रिकेट

भारतीय महिला टीम बनाम पाकिस्तान महिला टीम – दोपहर 3:30 बजे से

हॉकी

भारत बनाम घाना, पुरुष हॉकी – शाम 8:30 बजे से