कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दूसरे दिन भारत को तीन बड़ी सफलता मिली. ये तीनों कामयाबी भारत को वेटलिफ्टिंग में हासिल हुई. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. वहीं, संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने भारत के लिए सिल्वर और गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने ब्राॅन्ज मेडल हासिल किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत का पहला मेडल, वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने जीता Silver

सबसे पहले संकेत ने जीता मेडल

सबसे पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने मेंस इवेंट के 55 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया. बता दें कि संकेत सरगर ने दो राउंड के 6 अटेम्प्ट में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और कुल 248 किलोग्राम वजन उठाते हुए उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. दूसरे राउंड के आखिरी दो अटेंप्ट में संकेत चोटिल हो गए थे. दूसरे अटेंप्ट में संकेत ने 139 किलोग्राम भार उठाना चाहा, लेकिन वह उठा न सके. फिर मेडिकल टीम ने संकेत को देखा और तुरंत इलाज किया. इसके बाद संकेत ने तीसरा अटेंप्ट भी लिया, लेकिन उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत को दूसरा पदक, गुरुराज पुजारी ने जीता Bronze

गुरुराजा पुजारी ने जीता दूसरा मेडल

संकेत के बाद गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने भारत के लिए Bronze मेडल जीता. गुरुराजा पुजारी ने स्नैच में 118 का स्कोर किया. वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 151 का स्कोर बनाया. कुल मिलाकर गुरुराजा ने 269 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड मेडल, CWG 2022 में भारत की पहली सुनहरी जीत

आखिरी में मीराबाई ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

इसके बाद महिला वर्ग के 49 किलो भारवर्ग में मीराबाई चानू ( Mirabai Chanu) ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. मीराबाई ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया था. वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 113 किलोग्राम का वजन उठाया. कुल मिलाकर मीराबाई ने 201 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया.