कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत को दूसरा मेडल भी मिल गया है. वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी (Gururaj Poojary) ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेंस 61 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को दूसरा पदक दिलाया. गुरुराज पुजारी ने कुल 269 किलोग्राम भार उठाया.
यह भी पढ़े: CWG 2022: संकेत सरगर के सिल्वर से देश गदगद, पीएम मोदी ने दी बधाई
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुराज पुजारी ने स्नैच में 118 का स्कोर किया. वहीं, क्लीन एंड जर्क में 158 का स्कोर बनाया यानी गुरुराज ने कुल 269 का स्कोर करते हुए देश के लिए कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत का पहला मेडल, वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने जीता Silver
बता दें कि प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल मलेशिया के अजनील बिन बिदिन मुहम्मद ने जीता. उन्होंने कुल 285 किलो का वजन उठाकर ये कामयाबी हासिल की. इनके अलावा पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बरू ने 273 किलो का वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया.
29 वर्षीय गुरुराज पुजारी का कॉमनवेल्थ गेम्स में ये दूसरा मेडल है. इससे पहले साल 2018 के गोल्ड कोस्ट गेम्स में भी गुरुराज ने मेडल अपने नाम किया था. उस समय उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.
यह भी पढ़े: Most runs in T20I: रोहित शर्मा नंबर वन, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट
पिछले वर्ष दिसंबर में गुरुराज ने ताशकंद में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 61 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया था. उस चैंपियनशिप में गुरुराज पुजारी ने 2 प्रयासों में कुल 265 किलो भार उठाया था. उस समय सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही गुरुराज पुजारी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए क्वालिफाई कर लिया था.
यह भी पढ़े: CWG 2022 Day 1: राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन भारत का प्रदर्शन
गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराज पुजारी ने स्नैच में 111 का स्कोर किया. वहीं, क्लीन एंड जर्क की बात करें तो उसमें उन्होंने 138 का स्कोर बनाया था. उन्होंने कुल 249 का स्कोर करते हुए रजत पदक हासिल किया था. उस साल स्वर्ण पदक जीतने वाले मलेशिया के इजहार अहमद ने कुल 261 का स्कोर बनाया था. इजहार ने स्नैच में 117 का स्कोर किया, जो एक नया गेम रिकॉर्ड था.