सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. फैंस इस शो को अपने परिवार के साथ देखना बहुत पसंद कर रहे हैं. लोगों को शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मजाकिया अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. केबीसी की टीम लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए समय-समय पर मजेदार प्रोमो वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर हैंडल पर शेयर करती रहती है.

यह भी पढ़ें: KBC 14: वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता ने 75 लाख के इस सवाल पर छोड़ा गेम, जानें सही उत्तर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केबीसी 14 (KBC 14) के सोमवार को आने वाले एपिसोड में बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) हॉट सीट पर आएंगी. ये एपिसोड काफी मजेदार रहने वाला है. केबीसी ने निकहत जरीन का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी एकेडमी का एक किस्सा सुनाती हुई नजर आ रही है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: 31 अगस्त को KBC Play Along खेलने वाले 10 विजेताओं के नाम

आप प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि निकहत जरीन (Nikhat Zareen) अपनी एकेडमी का एक किस्सा शेयर करते हुए कहती है कि मेरा एक मैच रखवाया गया था लड़के के साथ और उसने मुझे इतना मारा, इतना मारा कि मेरी आंख काली हो गई थी और मेरे नाक से खून भी निकल रहा था. मेरी अम्मी ये देखकर रोने लगी और बोली कि बेटा अगर तुझे कुछ हो गया तो तुझ से शादी कौन करेगा. फिर मैंने उनको बोला कि अम्मी आप टेंशन काहे को ले रहे हो. अगर नाम होगा तो दुल्हों की लाइन लग जाएगी. इस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समेत सभी लोग हंसने लगते हैं और तालियां बजाने लगते हैं.