KBC 14 New Promo: टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) इन दिनों सोनी चैनल पर छाया हुआ है. 7 अगस्त को शुरू होने वाले इस बहुचर्चित क्विज शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. इस शो में उनकी होस्टिंग सबसे ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि उनका अंदाज काफी अलग है जो लोगों को पसंद आता है.
यह भी पढ़ें: KBC 14: मीराबाई चानू के कहने पर अमिताभ बच्चन ने सुनाया ‘अग्निपथ’ का डायलॉग, देखें वीडियो
केबीसी 14 के आने वाले एपिसोड में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. केबीसी 14 के आने वाले एपिसोड में गोल्ड मेडलिस्ट निखत जरीन और मीराबाई चानू नजर आएंगी. शो में शूटिंग के दौरान उन्हें कई टेक लेने पड़े थे.
देखें ये मजेदार वीडियो
इस वीडियो को सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा, ‘केबीसी के मंच पर जरीन निखत और मीराबाई चानू जी ने बिताया मस्ती भरा वक्त.’
यह भी पढ़ें: Brahmastra Movie Ticket: इस दिन मात्र 75 रुपये में देखें ब्रह्मास्त्र, जानें कैसे
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Aashiqui 3 Star Cast: आशिकी 3 मूवी के एक्टर, डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक का नाम जानें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों प्रोमो शूट कर रही हैं. इस दौरान वे कई टेक देती नजर आईं. टेक देते समय वे लगातार हंस रही थीं और मस्ती करती नजर आ रही थीं. कभी कहती हैं रेडी गो, फिर कहती हैं ये तो इनको बोलना था. ये वीडियो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी लेकिन केबीसी को दोनों काफी अच्छा खेलती नजर आती हैं. शो के दौरान मीराबाई चानू ने अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म अग्निपथ का सुपरहिट डायलॉग सुनने की रिक्वेस्ट की जिसे बिग बी ने खुशी के साथ पूरा किया.
यह भी पढ़ें: Aashiqui सीरीज के ये 5 सुपरहिट गाने, जिन्हें आज भी लोग करते हैं पसंद
जानकारी के लिए बता दें, कौन बनेगा करोड़पति पिछले 21 सालों से छोटे पर्दे की शान बना हुआ है. अमिताभ बच्चन लगभग सभी सीजन क होस्ट करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपन अनोखे अंदाज से लोगों को दिल जीता है. केबीसी एक ऐसा क्विज शो है जहां हंसी-मजाक, प्रेरणादायक कहानियों को जानने के साथ करेंट अफेयर्स की जानकारी भी उपलब्ध होती है.