कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत की पहले मेडल की तलाश खत्म हो गई है. वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन (30 जुलाई) मेंस 55 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर CWG 2022 में भारत का खाता खोला. 21 साल के सरगर ने स्नैच में 113 किलो का वजन उठाया था, जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता. मलेशिया के Bin Kasdan MOHAMAD ANIQ ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, श्रीलंका के Dilanka Isuru Kumara YODAGE ने ब्रॉन्ज मेडल.
मलेशिया के Bin Kasdan MOHAMAD ANIQ ने स्नैच में 107 किलो और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वजन उठाया, जोकि नया CWG रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 249 किलो का वजन उठाया. भारत के सरगर ने कुल 248 किलो वजन उठाया. सरगर क्लीन एंड जर्क के अपने दूसरे प्रयास में इंजर्ड हो गए थे. श्रीलंका के Dilanka Isuru Kumara YODAGE ने 105 और 120 किलो का वजन उठाया. उनका टोटल वजन 225 किलो रहा.
स्नैच में रहे थे सबसे ऊपर
संकेत महादेव सरगर ने स्नैच में 113 किलो का भार उठाया, जोकि बाकी सभी एथलीट्स से अधिक था. स्नैच राउंड में मलेशिया के Bin Kasdan MOHAMAD ANIQ ने 107 किलो का वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया. श्रीलंका के Dilanka Isuru Kumara YODAGE 105 किलो के वजन के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं जेरेमी लालरिनुंगा?
क्लीन एंड जर्क में फिसले
क्लीन जर्क के अपने पहले अटेम्प्ट में 135 किलो का वजन उठाने के बाद सरगर दूसरे और तीसरे अटेम्प्ट में 139 किलो नहीं उठा सके. 5 किलो से स्नैच में पीछे रहने वाले मलेशिया के Bin Kasdan MOHAMAD ANIQ ने अपने तीसरे व आखिरी अटेम्प्ट में 142 किलो उठाकर भारत से गोल्ड मेडल छीन लिया.
संकेत का इससे पहले का सफर
संकेत महादेव सरगर ने दिसंबर 2021 में ताशकंद में चल रही राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों के 55 किग्रा स्नैच वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.गोल्ड मेडल के लिए भारतीय वेटलिफ्टर ने 113 किग्रा भार उठाया था. इस लिफ्ट के साथ सरगर ने स्नैच का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू?
संकेत सरगर को पिछले साल अक्टूबर के महीने में एनआईएस पटियाला में परीक्षण के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए थे. महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाले संकेत के पीछे भारोत्तोलन में एक मजबूत परंपरा रही है. 21 वर्षीय संकेत, कोल्हापुर के शिवाजी विश्वविद्यालय में इतिहास के छात्र है. वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 चैंपियन थे और 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (स्नैच 108 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 139 किग्रा और टोटल 244 किग्रा) भी रखते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं बिंद्यारानी देवी?
संकेत ने पटियाला में हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान दर्ज किया. 2021 टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की अनुपस्थिति में भी, भारतीय दल ने सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 के पहले दिन विपक्ष पर निर्णायक जीत हासिल की. सरगर ने बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया.