कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ट्रैक एंड फील्ड से भारत के लिए पहला मेडल तेजस्विन शंकर (Tejaswin Shankar) ने जीता है. तेजस्विन शंकर ने पुरुषों के हाई जंप इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर के प्रयास के साथ राष्ट्रमंडल खेल के इतिहास में हाई जंप में भारत का पहला मेडल जीता. उन्होंने 2018 में 2.29 मीटर के भारत के पुरुषों के हाई जंप का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़े: CWG 2022: भारत की तूलिका मान गोल्ड मेडल से चूकी, जूडो में मिला रजत पदक

पूर्व वर्ल्ड और CWG चैंपियन बहामस के डोनाल्ड थॉमस भारतीय एथलीट तेजस्विन शंकर के साथ 2.22 मीटर की दूरी पर बराबर थे, लेकिन तेजस्विन ने कम फाउल किए और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. वर्ल्ड चैंपियनशिप के इंडोर कांस्य पदक विजेता हामिश केर ने 2.25 मीटर की दूरी तय कर गोल्ड मेडल जीता और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा चैंपियन ब्रैंडन स्टार्क को कम फाउल कर गोल्ड की रेस में पीछे छोड़ दिया. 

तेजस्विन शंकर के बारे में सबकुछ

तेजस्विन शंकर ने 2016 में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप हाई जंप में 2.26 मीटर उंची कूद से 12 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था. तेजस्विन ने 2015 राष्ट्रमंडल युवा खेलों में स्वर्ण पदक और गुवाहाटी में 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में 2.17 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता था. वह देश के बेहतरीन और प्रतिभाशाली हाई जंपर्स में से एक माने जाते हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह?

शंकर का जन्म 21 दिसंबर 1998 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम हरिशंकर और माता का नाम लक्ष्मी शंकर है. तेजस्विन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरदार पटेल विद्यालय, नई दिल्ली से की प्राप्त की है. उन्होंने कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका से अपना ग्रेजुएशन किया है.

उनके दिवंगत पिता हरिशंकर, BCCI में वकील थे. इस वजह से उन्हें बहुत ही कम उम्र से क्रिकेट का शौक़ हो गया था. वह क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहते थे. उन्होंने आठवीं कक्षा तक क्रिकेट खेला लेकिन उनके शारीरिक शिक्षा शिक्षक सुनील कुमार ने उन्हें ऊंची कूद में स्विच करने का सुझाव दिया. इसके बाद वह ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में शिरकत करने लगे.

यह भी पढ़े: CWG 2022 India schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पूरा शेड्यूल देखें

तेजस्विन शंकर कोच और ट्रेनिंग

अपने स्कूल के कोच सुनील कुमार के प्रशिक्षण में उन्होंने एथलेटिक्स में अभ्यास करना शुरू किया. तेजस्विन ने अपने करियर की शुरुआत 400 मीटर दौड़ से की और उसके बाद ट्रिपल जंप में भी हाथ आज़माया, लेकिन उन्हें कामयाबी मिली हाई जंप में. 2013 में उन्होंने दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप में भाग लिया जहां 1.70 मीटर की जंप के साथ तेजस्विन ने कांस्य पदक जीता. तेजस्विन ने अमेरिका में रहकर भी एथलेटिक्स में प्रशिक्षण लिया है.

यह भी पढ़े: कौन हैं विकास ठाकुर?

तेजस्विन शंकर की उपलब्धियां

• शंकर ने 2015 राष्ट्रमंडल युवा खेलों में एपिया में स्वर्ण पदक जीता, जिसमें उन्होंने 2.14 मीटर का रिकॉर्ड स्थापित किया.

• उन्होंने गुवाहाटी में 2016 दक्षिण एशियाई खेलों में 2.17 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता.

• उन्होंने नवंबर 2016 में मात्र 17 साल की उम्र में कोयंबटूर में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में 2.26 मीटर की छलांग के साथ हरि शंकर रॉय के 12 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा.

• शंकर ने मार्च 2018 में पटियाला में 22वें फेडरेशन कप भारतीय चैंपियनशिप में 2.28 मीटर की छलांग के साथ अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर बनाया.

• तेजस्विन ने अप्रैल 2018 में टेक्सास टेक इनवाइट में 2.29 मीटर की छलांग लगाकर एक और रिकॉर्ड बनाया.