कॉमनवेल्थ
गेम्स
2022 का आयोजन
इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. 5 अगस्त को भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल
में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी शूटआउट में हराया. हालांकि, इस मैच में बेईमानी होने के बाद भारतीय प्रशंसक काफी निराश हैं और गलत अंपायरिंग की निंदा कर रहें हैं.
इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए जा चुके हैं. ट्विटर पर चीटिंग नाम का
हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है. लोग कह रहे रेफरी को गोल्ड मेडल दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम SF में AUS से हारी, अब ब्रॉन्ज के लिए NZ से भिड़ेगी

दोनों टीमों
ने बहादुरी से मुकाबला किया और पूरे खेल में एक-दूसरे को चुनौती देते रहे. 1-1 की
बराबरी पर समाप्त होने के बाद खेल पारंपरिक पेनल्टी शूटआउट की ओर बढ़ गया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने कई लोगों
को गुस्सा दिल्या दिया और दुनिया के विभिन्न कोनों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने
लगीं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 medal tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका, देखें भारत के मेडल

टीम इंडिया
की कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया ने पहला पेनल्टी शूटआउट बचा लिया. इसके तुरंत
बाद रेफरी ने कहा कि शॉट के दौरान घड़ी शुरू नहीं हुई थी. तो ऑस्ट्रेलिया को फिर
से पहला शॉट मारने का मौका मिला. यहीं से मैच का रुख बदल गया. इसके बाद भारतीय टीम
के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीनों प्रयासों में तीन
गोल किए. टीम इंडिया के सेमीफाइनल से बाहर होने से फैंस काफी नाराज हैं.

यह भी पढ़ें:  CWG 2022: भारत को मिला 26वां पदक, मोहित ग्रेवाल ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज

इस पुरे
विवादित मैच ने फैंस को निराश किया और उन्होंने इसकी फोटो भी ट्विटर पर शेयर की.
साथ ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सेहवाग ने भी अपने ट्विटर पर लिखा

 उन्होंने लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया से पेनल्टी छूटी और
अंपायर का कहना है कि सॉरी क्लॉक शुरू नहीं हुई. क्रिकेट में इस तरह का पूर्वाग्रह
पहले भी होता था जब तक हम महाशक्ति नहीं बन गए, हॉकी में भी हम जल्द बनेंगे और सभी
घड़ियां समय पर शुरू होंगी.

 हमारी लड़कियों पर गर्व है”.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: अमित पंघाल, निखत जरीन समेत इन 7 भारतीय मुक्केबाजों के पदक पक्के

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट बोले- मीराबाई चानू हमारे लिए प्रेरणा