भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) गई है. टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज जीती है, जिससे टीम इंडिया (Team India) का मनोबल काफी ऊंचा होगा.

यह भी पढ़ें: क्या सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बनेंगे BCCI के अध्यक्ष?

भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है, लेकिन वहां के माहौल की आदत डालने के लिए टीम कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले आधिकारिक मैच से पहले आईसीसी के दो अभ्यास मैचों सहित कुल 4 अभ्यास मैच खेलेगी, जबकि शेष दो की व्यवस्था बीसीसीआई द्वारा की गई है, जो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ICC Player of the Month: अक्षर पटेल समेत 3 भारतीयों को मिली जगह, पाक के इस खिलाड़ी से है टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है.

वॉर्म-अप मैच

• वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI: 10 अक्टूबर

• वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI: 12 अक्टूबर

• बनाम ऑस्ट्रेलिया: 17 अक्टूबर

• बनाम न्यूजीलैंड: 19 अक्टूबर

यह भी पढ़ें: ICC T20I Rankings में सूर्यकुमार यादव नंबर एक बनने से चूके, विराट ने रोहित को पछाड़ा

आधिकारिक सूची:

• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबोर्न)

• भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता, 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे (सिडनी)

• भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)

• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)

• भारत बनाम ग्रुप बी विजेता, 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबोर्न)

यह भी पढ़ें:  ये खिलाड़ी भी T20 World Cup Squad से हुआ बाहर, फ्लाइट छूटी तो बोर्ड ने सुनाया फरमान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर.के. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.