भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस समय बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष हैं, लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सूत्रों से पता चला है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हट सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी जगह पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. बता दें कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पद के दावेदारों में रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

यह भी पढ़ें: महिला एशिया कप: एक दिन पहले थाईलैंड से हारने वाली PAKW ने INDW को हराया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली अगले चुनाव में नहीं उतरना चाहते. वहीं, जय शाह (Jay Shah) फिर से सचिव या अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. 1983 विश्व कप चैंपियन टीम के सदस्य रोजर बिन्नी और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला में से एक अध्यक्ष, सचिव या आईपीएल चेयरमैन बन सकता है. वहीं, वर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर दोबारा इस पद के लिए नामांकन कर सकते हैं. आपको मालूम हो कि वर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर (Arun Thakur) केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के भाई हैं.

यह भी पढ़ें: IND v RSA 1st ODI: संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी लेकिन नहीं जिता पाए मैच, 9 रन से हारा मुकाबला

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) के अलावा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, पूर्व सचिव निरंजन शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भाग लिया. बता दें कि बीसीसीआई की पहली बैठक एक होटल में हुई. वहीं, दूसरी बैठक भारतीय जनता पार्टी के एक दिग्गज मंत्री के घर पर हुई.