वूमेंस एशिया कप टी-20 2022 (Womens Asia Cup T20 2022) का 13वां मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे. जवाब में भारत 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना पाया और मुकाबला हार गया. बता दें कि एक दिन पहले पाकिस्तान को थाईलैंड से हार मिली थी और आज उन्होंने भारत को चित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Lionel Messi ने दिया फैंस को बड़ा झटका! कतर में खेलेंगे आखिरी वर्ल्ड कप

वूमेंस एशिया कप टी-20 2022 में तीसरा मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीता था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए. जवाब में भारत 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना पाया और मुकाबला हार गया.

यह भी पढ़ें: IND v RSA 1st ODI: संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी लेकिन नहीं जिता पाए मैच, 9 रन से हारा मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की तरफ से निदा डार ने शानदार 37 बॉल पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान बिस्माह मारूफ की बात करें तो उन्होंने 35 बॉल पर 32 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े. बाकी किसी खिलाड़ी की परी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते पाकिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना पाया.

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने 19 बॉल पर 17 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके जड़े. दयालन हेमलता की बात करें तो उन्होंने 22 बॉल पर 20 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े. दीप्ति शर्मा ने 11 बॉल खेलकर 16 रन बनाए अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके मारे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की बात करें तो उन्होंने 13 बॉल पर 26 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और एक चौका मारा. इस तरह भारतीय टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup: थाइलैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर जीता मैच

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​सादिया इकबाल, तुबा हसन, ऐमन अनवर, नशरा संधू