लखनऊ में खेले गए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई. इस दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अच्छी पारी खेली लेकिन वह टीम को जिता नहीं पाए.

यह भी पढ़ें: ICC Player of the Month: अक्षर पटेल समेत 3 भारतीयों को मिली जगह, पाक के इस खिलाड़ी से है टक्कर

लखनऊ में खेले गए भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने टॉस जीता था. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: Ajinkya Rahane के घर गूंजी किलकारी, पत्नी राधिका ने बेटे को दिया जन्म

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 54 बॉल पर 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के हीरो रहे हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. क्लासेन ने 65 बॉल पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, डेविड मिलर ने 63 बॉल पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह दक्षिण अफ्रीका 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाने में कामयाब रही.

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने नाबाद 63 बॉल पर 86 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने 37 बॉल पर 50 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े. इनके अलावा कप्तान शिखर धवन कुछ खास कमाल न दिखा सके. उन्होंने 16 बॉल पर सिर्फ 4 रन ही बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 31 बॉल पर 33 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े. इस तरह टीम इंडिया ने 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 240 रन बनाए और मुकाबला गंवा दिया.

यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup: थाइलैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर जीता मैच

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी