ICC Player of the Month: स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की भारतीय तिकड़ी को बुधवार को सितंबर के लिए महिला और पुरुष वर्ग में आईसीसी (ICC) ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है.

यह भी पढ़ें: ICC T20I Rankings में सूर्यकुमार यादव नंबर एक बनने से चूके, विराट ने रोहित को पछाड़ा

कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना को पहली बार शॉर्टलिस्ट किया गया है और अगर उनमें से कोई एक जीत जाता है तो वह महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएगी. इंग्लैंड में टी20 और वनडे सीरीज में दोनों खिलाडियों शानदार प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav T20I ranking: सूर्यकुमार यादव की ताजा टी20 रैंकिंग जानें

दूसरी ओर, अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में प्रभावशाली और प्रतिबंधात्मक गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेट किया गया है.

यह भी पढ़ें: ये खिलाड़ी भी T20 World Cup Squad से हुआ बाहर, फ्लाइट छूटी तो बोर्ड ने सुनाया फरमान

आईसीसी द्वारा चुने गए पुरुषों में ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, भारत के अक्षर पटेल और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान शामिल हैं. इन तीनों खिलाडियों ने मैदान पर अपना जलवा दिखाया है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: ग्रुप ऑफ डेथ में फंसी इस टीम पर आ रही है सबको दया, लेकिन हलके में लेना पड़ेगा भारी

वहीं, भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर, देश की अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना और बांग्लादेशी महिला कप्तान निगार सुल्ताना को चुना गया है.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में इस Playing XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

आपको बता दें कि हर महीने के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक के प्रदर्शन के आधार पर पुरुष और महिला दोनों वर्ग के तीन-तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. चयनित खिलाड़ियों को एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी के माध्यम से आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना जाता है और दुनिया भर के प्रशंसकों द्वारा वोट दिए जाते हैं.