Bangladesh vs India, 1st ODI; भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में बांग्लादेश दौरे पर है. यहां उसे पहले तीन ODI मैचों की और फिर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. पहला ODI मुकाबला 4 दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में सुबह साढ़े 11 बजे से खेला जाना है. आइए इससे पहले जान लेते हैं कि इस मैच में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा और भारत की संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: BAN vs IND: भारत-बांग्लादेश ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीम चैनल, स्क्वॉड और प्लेइंग XI देखें

शिखर धवन, केएल राहुल या ईशान किशन

शिखर धवन ICC टूर्नामेंट के बड़े खिलाड़ी हैं. साथ ही वो ODI में लगातार अच्छा प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं. ऐसे में ईशान किशन पर उनका पलड़ा भारी है. अगर भारत अटैकिंग एप्रोच के साथ बल्लेबाजी की रणनीति अपनाती है तो भविष्य में ईशान किशन या पृथ्वी शॉ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. बात केएल राहुल की करें तो उन्होंने ODI क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में वो एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में ही खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन ही रहेंगे.

बता दें कि बतौर ओपनर हाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी बाहर बैठाया गया है.  

यह भी पढ़ें: BAN vs IND 1st ODI Dream11 prediction: विराट कोहली को बनाएं कप्तान, देखें ड्रीम 11 टीम

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

भारत-बांग्लादेश सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग (India vs Bangladesh live streaming channel free free)

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का टीवी पर सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 HD और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 HD पर किया जाएगा. इसके साथ ही आप इसे ऑनलाइन सोनी लिव (Sony Liv) पर भी देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: BAN vs IND ODI Squad: मोहम्मद शामिल चोटिल हुए तो चमकी उमरान मलिक की किस्मत, भारतीय स्क्वॉड में शामिल

India’s squad for Bangladesh ODIs: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक   

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: दो करोड़ के बेस प्राइस पर 21 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट