India vs Bangladesh Full Schedule, Live Streaming Channel, ODI Squads; भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की ODI सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर को होगी. पहला मुकाबला ढाका में खेला जाएगा. बांग्लादेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को कप्तान नियुक्त किया है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय ODI स्क्वॉड में वापसी की है. आइए सीरीज से जुड़ी सभी बातें जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: BAN vs IND ODI Squad: मोहम्मद शामिल चोटिल हुए तो चमकी उमरान मलिक की किस्मत, भारतीय स्क्वॉड में शामिल
भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल (India vs Bangladesh Schedule 2022)
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला ODI 4 दिंसबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाना है. ये मुकाबला सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिंसबर को इसी मैदान पर और इसी समय पर शुरू होगा. तीसरा ODI चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. पहला टेस्ट चट्टोग्राम में 14 दिंसबर से और दूसरा टेस्ट ढाका में 22 दिसंबर से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: आखिर क्या कर के मानेंगे रुतुराज गायकवाड़, फिर ठोका शतक, 10 मैच में 8वां
भारत-बांग्लादेश सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग (India vs Bangladesh live streaming channel free free)
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का टीवी पर सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 HD और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 HD पर किया जाएगा. इसके साथ ही आप इसे ऑनलाइन सोनी लिव (Sony Liv) पर भी देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!
भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI (BAN vs IND ODI Probable Playing XI)
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: दो करोड़ के बेस प्राइस पर 21 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
India’s squad for Bangladesh ODIs: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: IPL से रिटायर हुए ड्वेन ब्रावो, CSK ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
Bangladesh’s Squad: अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादत हुसैन, यासिर अली, नजमुल हुसैन शैंटो, तस्कीन अहमद, नासुम अहमद.