Umran Malik replaces Mohammed Shami in India’s ODI squad;  भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर पहुंच चुकी है. यहां भारतीय टीम तीन ODI और दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी. 4 दिसंबर को पहले ODI के साथ दौरे की शुरुआत होगी. हालांकि, सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के चलते ODI सीरीज से बाहर हो गए हैं.  

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

उमरान मलिक होंगे उनके रिप्लेसमेंट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार 3 दिसंबर को घोषणा की है कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही ODI सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी 2022 की चैंपियन बनी, फाइनल में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया

BCCI ने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा, “तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से पहले एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. वह फिलहाल बेंगलुरु के एनसीए में BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.” 

बोर्ड ने रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए कहा, “ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने उमरान मलिक को मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट घोषित किया है.”

यह भी पढ़ें: IPL से रिटायर हुए ड्वेन ब्रावो, CSK ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल (India vs Bangladesh Schedule 2022)

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला ODI 4 दिंसबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाना है. ये मुकाबला सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिंसबर को इसी मैदान पर और इसी समय पर शुरू होगा. तीसरा ODI चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. पहला टेस्ट चट्टोग्राम में 14 दिंसबर से और दूसरा टेस्ट ढाका में 22 दिसंबर से खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: आखिर क्या कर के मानेंगे रुतुराज गायकवाड़, फिर ठोका शतक, 10 मैच में 8वां

भारत-बांग्लादेश सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग (India vs Bangladesh live streaming channel free free)

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का टीवी पर सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 HD और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 HD पर किया जाएगा. इसके साथ ही आप इसे ऑनलाइन सोनी लिव (Sony Liv) पर भी देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Auction: दो करोड़ के बेस प्राइस पर 21 खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

India’s squad for Bangladesh ODIs: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक