IPL 2023 Auction; इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन (Sam Curran) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन (2023 IPL auction) के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. 2 करोड़ के बेस प्राइस पर सैम करन के साथ कुल 21 खिलाड़ी हैं. आईपीएल ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्ची में होना है. 

यह भी पढ़ें: Remaining purse of IPL teams 2023: जानें आईपीएल ऑक्शन में जाते हुए किस टीम के पास है कितना पैसा

दो करोड़ के बेस प्राइस में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. इस बेस प्राइस पर नाम दर्ज कराने वालों में इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन शामिल हैं. ऑक्शन में अधिकतम 87 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है (प्रत्येक टीम में 25 खिलाड़ियों के हिसाब से). इसमें से 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: सभी 10 आईपीएल टीमों के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें

कुल 991 खिलाड़ी (714 भारतीय और 277 विदेशी) शुरुआती लंबी लिस्ट का हिस्सा हैं, जिसे आईपीएल ने गुरुवार (1 दिसंबर) को 10 फ्रेंचाइजी के साथ साझा किया. आईपीएल फ्रैंचाइजी के इनपुट के आधार पर इसे कम करेगा. सभी फ्रैंचाइजी 9 दिसंबर तक आईपीएल अधिकारीयों को अपनी पसंद की लिस्ट सौंप सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक 57 खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं. टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर ड्वेन ब्रावो का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है. इसका मतलब है वह अब आईपीएल में बतौर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे.   

यह भी पढ़ें: फिल्म ’83’ के एक्टर की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए किया टेस्ट डेब्यू

714 भारतीय खिलाड़ियों में से कुल 19 कैप्ड खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसे 91 खिलाड़ी हैं जो पहले आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और मयंक अग्रवाल इस लिस्ट में शामिल हैं. ऐसा पहली बार है कि दो करोड़ के बेस प्राइस पर कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है. रहाणे का बेस प्राइस 50 लाख है, इशांत ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा है. मयंक अग्रवाल का बेस प्राइस 1 करोड़ है. जयदेव उनादकट का भी बेस प्राइस 50 लाख है. 

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने दोहरे शतक के साथ की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

2 करोड़ बेस प्राइस: नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, केन विलियमसन, राइली रूसो, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर. 

1.5 करोड़ बेस प्राइस: सीन एबॉट, राइली मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक, डेविड मालन, जेसन रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड. 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

1 करोड़ बेस प्राइस: मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम , डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, रखीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड वीज़ा. 

इन खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली चौंका सकती है

फिल सॉल्ट, राइली रूसो, हैरी ब्रूक, विल जैक, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन और डेविड वीज़ा.