Most runs in Vijay Hazare Trophy 2022-23; विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में एक से बड़े एक रिकॉर्ड बन रहे हैं. जहां महाराष्ट्र के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, वहीं तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 277 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस सीजन में कुछ बल्लेबाजों न लगातार शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. इसमें कुछ जाने-माने नाम भी शामिल हैं. आइए देखें उन 5 बल्लेबाजों के आंकड़े, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in Vijay Hazare Trophy 2022) बनाए हैं- 

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, एक ने तो 7 छक्के भी मारे हैं

5. रियान पराग 

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलने वाले रियान पराग ने भी विजय हजारे के इस सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. असम के बल्लेबाज पराग ने 9 मैच में 69.00 की औसत और 123.21 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है. उनका बेस्ट स्कोर 174 रन है, जो उन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बनाया.