होली का त्यौहार इस साल 18 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. होली के त्यौहार को लोग धूमधाम से मनाते हैं. वहीं, इसके लिए काफी पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. वही, होली से 8 दिन पहले होलाष्टक शुरू हो जाता है. ये होलाष्टक होलिका दहन तक चलता है. ऐसा कहा जाता है, होलाष्टक शुरू होने के बाद कई कामों पर रोक लग जाती है. यानी किसी तरह का मंगल काम नहीं किया जाता है.

हिंदू मान्यताओं में ऐसा कहा गया है कि, होलाष्टक के समय यानी होली से 8 दिनों पहले तक सभी ग्रहों का स्वभाव उग्र रहता है. शुभ कार्यों के लिए ग्रहों की ये स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है. इस अवधि में किए गए शुभ कार्यों का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है.

यह भी पढ़ेंः होली में अपने फोन को पानी और रंग से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

होलाष्टक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से प्रारंभ होता है और फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन के साथ खत्म हो जाता है. इस  बार होलाष्टक 10 मार्च से लग रहा है. फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि तड़के 02:56 बजे से लग जाएगी. होलिका दहन 17 मार्च को की जाएगी और होलाष्टक का अंत भी इसी दिन के साथ हो जाएगा.

होलाष्टक को लेकर पौराणिक कहानी

पौराणिक कहानियों में ऐसा कहा जाता है कि, हिरण्यकश्यप ने 7 दिनों तक अपने पुत्र प्रहलाद को बहुत यातनाएं दी थीं. आठवें दिन हिरण्यकश्यप की बहन ने अपनी गोद में बिठाकर प्रहलाद को भस्म करने की कोशिश की. हालांकि भगवन विष्णु की कृपा से प्रहलाद का बाल भी बांका नहीं हुआ और तभी से होलाष्टक मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई. इन 8 दिनों में दाहकर्म की तैयारियां शुरू की जाती है. होलाष्टक खत्म होने के बाद रंगो वाली होली मनाई जाती है और प्रहलाद के जीवित बचने की खुशियां मनाई जाती है.

यह भी पढ़ेंः Holi पर महंगाई का जबरदस्त झटका झेलने के लिए हो जाएं तैयार, जान लीजिए वजह

होलाष्टक को लेकर एक और मान्यता है कि, होलाष्टक के दिन ही भगवान शिव ने कामदेव को भस्म कर दिया था. कामदेव ने भगवान शिव की तपस्या भंग करने की कोशिश की थी जिसके चलते महादेव क्रोधित हो गए थे. इसी दौरान उन्होंने अपने तीसरे नेत्र से काम देवता को भस्म कर दिया था.  हालांकि, कामदेव ने गलत इरादे से भगवान शिव की तपस्या भंग नहीं की थी. कामदेव की पत्नी देवी रति ने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की और अपने मृत पति को वापस लाने की मनोकामना मांगी जिसके बाद भगवान शिव ने कामदेव को पुनर्जीवित कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः होली पर Indian Railways ने दिया बड़ा तोहफा, ये सर्विस दोबारा चालू की