मार्च माह में होनेवाली होली के त्यौहार के लिए लोगों की तैयारियां शुरू हो गई है. लेकिन इस बार होली पर लोगों को निश्चित रूप से महंगाई का झटका लगने वाला है. इसलिए अभी से ही लोगों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. सरकार ने नवंबर माह से चुनाव की वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगाम लगाकर रखा है. लेकिन 10 तारीख को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही सरकार की ये लगाम शायद छूट जाएगी और लोगों को जबरदस्त झटका लग सकता है.

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध की आशंकाओं के बीच भारतीय शेयर बाजार खुलते ही मच गया बिखर गई

दरअसल, खबर है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 7 साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इसके बाद भी देश में रोजना बढ़ने वाले पेट्रोल-डीजल के दामों पर तीन महीने से किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. ऐसे में तय है कि 10 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में धमाकेदार बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही महंगाई भी तेजी से बढ़ेगी.

बता दें, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सितंबर 2014 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. मंगलवार को कच्चे तेल के दाम 97डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है और जल्द ही इसके 100 डॉलर तक छूने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में भारत भी हुआ शामिल, यूक्रेन मामले पर दी सभी देशों को ये सलाह

वहीं, कच्चे तेल के दामों में आग लगी है. 2022 में कच्चे तेल के दामों में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है, बीते दो महीने से लगातार कच्चे तेल के दामों में तेजी देखी जा रही है. एक दिसंबर 2021 को कच्चे तेल के दाम 68.87 डॉलर प्रति बैरल था. जो अब 98 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. यानि डेढ़ महीने के भीतर कच्चे तेल के दामों में निचले स्तर से 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

4 नवंबर 2021 के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि कच्चे तेल के दामों में भारी उछाल आ चुका है. दरअसल देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और 10 मार्च को नतीजें आयेंगे. माना जा रहा है कि चुनाव में नुकसान के चलते सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल के दामों में जबरदस्त तेजी के बावजूद सरकार के दवाब में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः Ukraine crisis: पुतिन के इस फैसले से अब कभी भी शुरू हो सकता युद्ध, अमेरिका ने भी उठाया ये कदम