आजकल दुनिया भर में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, इसे न सिर्फ चैटिंग के लिए बल्कि फोटो वीडियो शेयर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. WhatsApp आए दिन नए-नए फीचर्स यूजर्स के लिए लाता रहता है, जिससे यूजर्स भरपूर फायदा उठा सकें. वन टाइम फोटो भेजने का फीचर भी हाल ही में शामिल किया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फीचर ऐसा भी है, जिससे आप किसी को बिना बताए उसका मैसेज पढ़ सकते हैं लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है.

यह भी पढ़ें: अगर WhatsApp पर किए ये 10 काम, तो अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन

WhatsApp के ब्लू टिक फीचर के बारे में तो हम सभी जानते हैं. जब आपके मैसेज भेजने पर सिंगल टिक आता है, तो इसका मतलब होता है कि मैसेज भेजा गया है लेकिन फिलहाल रीडर तक पहुंचा नहीं है. डब टिक का मतलब होता है कि मैसेज रीडर के पास सेंड भी हुआ है और पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने साढ़े 18 लाख भारतीय अकाउंट किए बैन, जानिए क्या है वजह

कैसे पढ़ें मैसेज?

WhatsApp में एक ट्रिक आती है, जिसकी मदद से दूसरे के भेजे हुए मैसेज पढ़ सकते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलेगा. जब मैसेज रीड हो जाता है तो ब्लू टिक आता है, लेकिन आप WhatsApp का ब्लू टिक ऑफ कर सकते हैं, जिससे दूसरे का मैसेज उसे बिना पता चले पढ़ सकेंगे. इस ट्रिक से दूसरे यूजर को यह पता नहीं चलेगा कि आपको सेंड किया मैसेज आपने पढ़ा या नहीं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के 5 सख्त नियम कभी ना तोड़ें वरना अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन

कैसे करें ब्लू टिक फीचर ऑफ?

अगर आप ब्लू टिक फीचर ऑफ कर देते हैं, तो सेंडर को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ा या नहीं. इसे ऑफ करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग में जाएं, अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आप प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां Read Receipts का बॉक्स नजर आएगा. आपको इसे अनटीक करना होगा. यह फीचर आपके मैसेज को ब्लू टिक नहीं दिखाएगा, लेकिन आप भी मैसेज भेजने पर यह पता नहीं लगा पाएंगे कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं.

यह भी पढ़ें: चैट छिपाने की गजब ट्रिक! फोन का पासवर्ड पता होने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा WhatsApp