आज के समय में अधिकतर सभी के स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप रहता है. यह मैसेजिंग ऐप हर किसी का पसंदीदा है. इस दुनियाभर में इसका प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है. व्हाट्सऐप ने इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) के तहत अपनी मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की. बता दें कि रिपोर्ट में 1 जनवरी, 2022 से 31 जनवरी 2022 तक की अवधि की जानकारी शामिल की गई है. प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने 1,858,000 भारतीय अकाउंट पर बैन लगा दिया है. यहां रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है और व्हाट्सऐप पर शिकायत अधिकारी से कैसे संपर्क किया जाए.

यह भी पढ़ें: PAN और Aadhaar से जुड़ी बड़ी अपडेट, 31 मार्च के बाद लगेगा भारी जुर्माना

WhatsApp के अनुसार, शिकायत क्रियाविधि के द्वारा भारत व्हाट्सऐप यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर इन अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है. इस मामले पर व्हाट्सऐप ने कहा है कि व्हाट्सऐप की सेवा की शर्तों और भारत के कानूनों उल्लंघन की वजह से व्हाट्सऐप अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp ने पिछले साल अक्टूबर में 20 लाख से अधिक अकाउंट पर बैन लगा दिया था.

यह भी पढ़ें: मार्केट में बने कार्ड नहीं होगें मान्य, 50 रुपये में यहां मिलेगा आधिकारिक PVC Aadhaar

वॉट्सएप तेजी से बढ़ता एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा अब लोग अपना बिजनेस भी करते हैं और यह एप अपने यूजर्स के लिए अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स और अपडेट लेकर आता है. इसके अलावा कंपनी सिक्योरिटी पर भी नजर रखती है. जिसकी वजह से ग्राहक की पर्सनल डिटेल्स और डेटा सेफ रहे.

वॉट्सएप यूजर्स अकाउंट के बारे में किस तरीके से शिकायत दर्ज करवा सकते है. यूजर्स वॉट्सएप सहायता केंद्र में प्रकाशित WhatsApp पर अकाउंट के बारे में सवालों के संबंध में या वॉट्सएप की सेवा की शर्तों के उल्लंघन के बारे में

[email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं. वे डाक के माध्यम से भारत शिकायत अधिकारी को मेल भी भेज सकते हैं.

आप शिकायत अधिकारी से संपर्क करने के लिए कृपया शिकायत या चिंता के साथ एक ईमेल भेजें इलेक्ट्रॉनिक साइन करें। अगर कोई यूजर्स किसी तरह के विशेष के बारे में व्हाट्सऐप से संपर्क कर रहा है तो कृपया मोबाइल नंबर (mobile number) को कंट्री कोड और समेत अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में शामिल करें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के 5 सख्त नियम कभी ना तोड़ें वरना अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन