वैसे तो कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आप लोगों से बातें कर सकते हैं लेकिन वॉट्सएप (WhatsApp) ऐसा मैसेजिंग ऐप है जो हर किसी का पसंदीदा है. दुनियाभर में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है वैसे तो वॉट्सएप यूजर्स की हर इच्छा का ख्याल रखता है लेकिन अगर आपने इसके नियमों को तोड़ दिया तो ये ऐप आपको हमेशा के लिए बैन कर देता है. वॉट्सएप तेजी से बढ़ता एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा अब लोग अपना बिजनेस भी करते हैं लेकिन किसी भी हाल में आपको इसके नियमों को मानना होता है.

यह भी पढ़ें: चैट छिपाने की गजब ट्रिक! फोन का पासवर्ड पता होने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा WhatsApp

क्या हैं WhatsApp के 5 बड़े नियम?

1.WhatsApp इस्तेमाल करते समय अगर आप अपने मैसेज या कॉल्स से दूसरे यूजर्स को परेशान करते हैं या फिर उनकी बेइज्जती करते हैं तो कंपनी आपका अकाउंट बंद कर सकती है. इस मामले में अगर यूजर्स WhatsApp को शिकायत दर्ज करा देता है तो आपके उस नंबर पर आपको ये अकाउंट चलाने की इजाजत नहीं होती है.

2. WhatsApp में बहुत सी प्राइवेसी होती है जिसके जरिए हर किसी के चैट प्राइवेट होते हैं. ऐसे में अगर ऐप किसी भी यूजर को कोई वायरस या खतरनाक कोड वाली फाइल सर्क्यूलेट करता है तो शर्तिया तौर पर उनका अकाउंट बंद हो जाता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Scam में आप कभी नहीं फस पाएंगे, अगर अपना लेंगे ये 3 शानदार ट्रिक्स

3. WhatsApp अपने यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखता है. अगर आपने गलत तरीके से यूजर्स के डेटा को गलत तरीके से शेयर करने की कोशिश की तो WhatsApp आपका अकाउंट बैन कर देता है.

4. अगर WhatsApp पर आप फेक न्यूज या झूठी बातें फैलाते हैं जिससे समाज का बुरा हो रहा है तो WhatsApp के टर्म्स के तहत अकाउंट को बैन कर दिया जाता है.

5. अगर आप WhatsApp अकाउंट यूजर हैं तो आप जानते ही होंगे कि ऐप अपने यूजर्स के फोन नंबर वेरिफाई करता है. अगर आप बार-बार नंबर बदलकर एक ही यूजर नेम से अकाउंट बनाते हैं तो हैकिंग के शक में आपका अकाउंट बैन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: अब Iphone में भी आसानी से कर सकते हैं ड्यूल WhatsApp का इस्तेमाल, जानें टिप्स