गर्मी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और लोगों ने गर्मी को हराने के लिए लोग कूलर और AC निकाल चुके हैं. अधिक समय से पंखे और AC बंद चालू नहीं थे. अब वो भी फुल पर चल रहे हैं. सही वोल्टेज नहीं होने के कारण पंखे ठीक से हवा नहीं दे पाते हैं, जिससे लोगों को गर्मियों के मौसम में परेशानी होती है. अगर आपको लगता है कि पंखा कम हवा दें रहा है. सही से नहीं चल रहा है और बिजली की यूनिट बराबर खर्च हो रही हैं. तो पंखे पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: ज्यादा AC चलाने के बाद भी नहीं आएगा बिजली का बिल, बस अपनाएं ये तरीके

इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आपके पंखे-कूलर की रफ्तार बढ़ जाएगी और साथ ही बिजली का बिल कम आएगा.आइए जानते इसके बारे में.

कुछ महीनों बाद पंखा चालू करने के बाद अगर आपको लगता है कि आपका पंखा सही से हवा नहीं दें रहा है. तो इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कोई भी पंखा कम दबाव में हवा देता है. हवा में काटकर वो नीचे की ओर फेंकता है. इसी वजह से पंखे की ब्लेड आगे से नुकिली और घुमावदार होती है.

यह भी पढ़ें: चोरी से देख सकते हैं WhatsApp स्टेटस, किसी को नहीं चलेगा पता

ब्लेड में जम जाती है धूल

विशेषज्ञों की मानें तो पंखे के ब्लेड हवा को काटते हैं. इससे धूल और मिट्टी के कण ब्लेड के नुकिले हिस्सों पर जम जाते है. इसी वजह से पंखा अधिक लोड लेने लगता है. रफ्तार धीमी हो जाती है और पंखे की मोटर अधिक लोड लेने लगती है, जिसकी वजह से ज्यादा बिजली का बिल आता है. चाहे वो सीलिंग फैन हो, टेबल फैन हो, कूलर हो या फिर AC. सभी के लिए यह सिद्धांत लागू होता है.

यह भी पढ़ें: Apple Watch ने बचा ली भारतीय शख्स की जान, आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर

करें ये काम

अगर आपका पंखा कम हवा दें रहा है. तो इलेक्ट्रिशियन को न बुलाए. पंखे की हवा को आप खुद ही सही कर सकते है. आप पंखे की ब्लेड को गीले कपड़े से साफ कर ले. इस दौरान ध्यान रखें कि अधिक फोर्स से ब्लेड को साफ न करें, क्योंकि इससे अलाइनमेंट खराब हो सकता है.

इसके बाद आप अगर आप पंखे को चालू करके देखंगे. तो पंखा सही हवा देगा.इसके अलावा इसकी आवाज भी कम आएगी. इससे पंखे की मोटर कम लोड लेगी और बिजली के बिल पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:  Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये चीजें, हो सकती है जेल