गर्मी आने के साथ ही बिजली का बिल आसमान छूने लगता है. उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग AC का प्रयोग करते है. बहुत लोग AC इसलिए भी नहीं चलाते क्योकिं बिजली का बिल काफी ज्यादा आ जाता है और कई कई बार तो बिजली का बिल इतना ज्यादा आ जाता है कि वह आपके बजट से बाहर हो जाता है. ठंड की तुलना में गर्मियों के मौसम में बिजली का बिल बढ़कर 2 से 3 गुना तक ज्यादा हो जाता है. अधिकतर लोग इसकी वजह अपने AC को बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Business: गांव में रहकर शुरू करें ये 2 शानदार बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

क्या आप भी गर्मियों के मौसम में आने वाले बिजली के बिल से परेशान रहते हैं? तो इस लेख में हम आपको बताएंगे एसी चलाने के बाद भी आप कैसे अपने बिजली बिल को कंट्रोल कर सकते हैं. जिससे आपको बिजली के अधिक बिल के आने की टेंशन नहीं होगी. आइए जानते है ये ट्रिक .

यह भी पढ़ें: EPFO: सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, PF की ब्याज दरों में की कटौती

1.आप एसी को चलाने से पहले अगर ये काम कर लेंगे तो आप बिजली के बिल में पैसे बचा सकेंगे. ऐसी चलाने से पहले अपने कमरे के खिड़की-दरवाजों को खोल दें. इसके बाद आप पंखे चला दें. अगर एसी चलाने से पहले आपका कमरा वेंटीलेटेड होगा, तो एसी जल्दी कूलिंग कर देगा, इस तरह बिजली की बचत होगी और अगर बिजली बचेगी तो बिजली का बिल भीअधिक नहीं आएगा.

यह भी पढ़ें: टैक्स बचाना चाहते हैं? तो ये 5 सुपरहिट सरकारी योजनाएं करेंगी आपकी मदद

2.अगर आपने लंबे समय तक एसी का प्रयोग नहीं किया है. तो उसे चलाने से पहले सर्विसिंग जरूर करा लें. इसके साथ ही फिल्टर को अच्छी तरह से साफ कर ले. अगर घर में 7 या 8 साल पुराना एसी है तो इसे बदल दें. इनवर्टर बेस्ड एसी बिजली का बिल बचाने के लिए कारगर उपाय है। BEE 5 स्टार रेटिंग वाले एसी का प्रयोग करें.

लंबे समय तक एसी का प्रयोग नहीं किया है. तो उसे चलाने से पहले सर्विसिंग जरूर करा लें.

यह भी पढ़ें: Paytm के इस प्लेटफॉर्म पर नहीं जुड़ सकेंगे लोग, RBI ने कहा ‘तुरंत बंद करें’

3.आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रिक से भी आप बिजली की बचत कर सकते हैं. वो है एसी का खास टाइमर मोड. आज के समय में सभी एसी एक टाइमर मोड के साथ आते हैं जिसमें एसी जब कमरे को ठंडा कर देता है, तो अपने आप ऑटो-कट हो जाता है. रात को सोते समय इस इस मोड को ऑन कर दे. तो एसी कमरे के तापमान के हिसाब से खुद ही एडजस्ट कर लेगा और बिजली की बर्बादी नहीं होगी.

4.बिजली की बचत करने के लिए आप एसी में टेम्प्रेचर को सेट कर सकते हैं.अगर आप अपने एसी में तापमान 24 डिग्री के आसपास रखते हैं तो ना तो आपको गर्मी लगती है और बिजली बिल में भी बचत कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें: बेहतरीन बिजनेस आइडिया, लोगों का पेट भर आप अपनी जेब में भर सकते हैं लाखों