Apple Watch में कई बेहतरीन फीचर्स है. इन फीचर्स की वजह से लोगों की जान भी बच जाती है. Apple Watch पहनने की वजह से एक भारतीय व्यक्ति की जान बच गई. इस मामले को लेकर कई रिपोर्ट्स आती रहती है.अब फिर से एक बार इसको लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple Watch के ECG फीचर के कारण हरियाणा के रहने वाले 34 साल के व्यक्ति की जान बच गई.

यह भी पढ़ें: भारत की एक ऐसी जगह जहां जाने से भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी, हैरान कर देगी वजह

रिपोर्ट में व्यक्ति का नाम नितेश चोपड़ा बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार 12 मार्च को उस व्यक्ति को चेस्ट में कुछ दिक्कत परेशानी हो रही थी. Apple Watch से जब उन्होंने ECG मॉनिटर किया तब डिवाइस ने उन्हें अलर्ट किया. जिसके बाद वो तुरंत अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल गए. हॉस्पिटल में डॉक्टर की रीडिंग Apple Watch की रीडिंग जैसी ही थी.

डॉक्टर ने उसी दिन इमरजेंसी एंजियोग्राफी किया. एंजियोग्राफी करने से डॉक्टर को पता चला कि नितेश चोपड़ा का मेन कोरोनरी आर्टरी पूरी तरह से ब्लॉक हो गया था.जिससे उनको कार्डियक अरेस्ट की परेशानी हो सकती थी.

यह भी पढ़ें: Guinness Book में दर्ज है सबसे लंबे बालों वाला गांव, जानें क्या है किस्सा?

नितेश चोपड़ा की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने इस मामले को लेकर जरूरी एक्शन लिया और उनकी जान बच गई. नितेश ने बताया कि उन्होंने पहले इस रीडिंग को नजरंदाज कर दिया था. क्योंकि उनको लग रहा था कि इस उम्र में ये नहीं हो सकता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि लगातार रीडिंग के सेम आने पर उन्हें समझ में आ गया है. उनको हार्ट हेल्थ को लेकर तुरंत डॉक्टर मिलने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Rice Myths: क्या चावल खाने से बढ़ता है वजन? खाने से जुड़े यह मिथक कहीं आप भी तो नहीं मानते सच

इस मामले को लेकर उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक को पत्र भी लिखा है. पत्र में उनकी पत्नी नेहा ने लिखा है कि हम लोग आपकी टेक्नोलॉजी (technology) के कारण से ही हॉस्पिटल जा सके. मेरे पति अब ठीक है. इसके लिए आपको धन्यवाद.

इसके बाद इस पत्र पर टिम कुक ने रिस्पांड भी दिया. उनको यह जानकर खुशी हुई है कि सही समय पर आपको मेडिकल ट्रीटमेंट मिल पाया. हमारे साथ अपनी स्टोरी शेयर करने करने के लिए धन्यवाद. आपको बता दें कि ECG ऐप Apple Watch पर मौजूद इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर का यूज करके हार्टबीट को रिकॉर्ड करता है. 

यह भी पढ़ें: कहां से आई चाय, कैसे हुआ इसका आविष्कार और किसने दिया इसे ये नाम, जानें